बालासोर (उड़ीसा )
बालासोर ट्रेन दुर्घटना के बाद से पूरा देश स्तब्ध है.आजाद भारत के इतिहास में इतनी विभत्स रेल दुर्घटना नहीं हुई थी. इस दुर्घटना ने 288+ लोगों की जाने लील ली हैं और अस्प्ताल में भर्ती कई लोगों की हालत बेहद नाजुक है.आशंका जताई जा रही है ये संख्या अभी और बढ़ेगी. पीएम मोदी (PM MODI) दुर्घटना के पीडितों से मिलने बालासोर पहुंचे हैं.
PM MODI ने लिया घटना स्थल का जायजा
घटना की विभिषिका को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री नवीन पटनाइक और और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव लगातार घटना स्थल पर बने हुए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी भी घायलों का हाल और घटना स्थल का जायजा लेने बालासोर पहुंचे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi at the site of #BalasoreTrainAccident.#OdishaTrainTragedy pic.twitter.com/rlnQuM9ozS
— ANI (@ANI) June 3, 2023
PM MODI ने अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान से ली जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले घटना स्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया फिर रेल अधिकारियों और तमाम मौजूदा अधिकारियों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली.
#WATCH | Odisha: Prime Minister Narendra Modi was briefed by Union Railways minister Ashwini Vaishnaw, Union Minister Dharmendra Pradhan and other officials about the #BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/DBcaMSlWht
— ANI (@ANI) June 3, 2023
इसके बाद पीएम मोदी बालासोर के ही अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने पहुंचे. घायलो से मिलने का बाद पीएम मोदी ने कहा कि ये घटना मन को विचलित करने वाली है. इस घटना में कई राज्यों के लोगों ने अपना बहुत कुछ खोया है. जिनकी जाने चली गई हैं, उस पास तो नही लाया जा सकता है लेकिन सरकार मामले की उच्चस्तरीय जांच करवायेगी और जो भी दोषी पाये जायेंगे . उन्हे कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी.
#WATCH | Odisha: PM Narendra Modi visits a hospital in Balasore to meet the injured victims of #OdishaTrainTragedy. pic.twitter.com/vP5mlj1lEC
— ANI (@ANI) June 3, 2023
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक एक घायल से उनका हाल पूछा . पीएम मोदी ने उनल लोगों का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने आगे बढ़कर अपन खून देकर लोगों की जान बचाने में मदद की.
I am deeply pained by Balasore Train Accident. My thoughts are with the bereaved families.
The loss of the families of the deceased is irreparable but the government will leave no stone unturned to help them.
– PM @narendramodi pic.twitter.com/txmz2J1MW8
— BJP (@BJP4India) June 3, 2023
कल रात से बालासोर. भ्रद्रक समेत तमाम अस्पतालों के बाहर उन युवाओं और मददगारों की लाइन लगी है जो पीडितों की मदद के लि अपना खून तक देने के लिए तैयार रहे .उड़ीसा के लोगो ने इस मुश्किल वक्त मे जो बड़ी दिल दिखाया है सराहनीय है.