Sunday, September 8, 2024

New Year 2023 पर बांके बिहारी मंदिर जाने वाले ये जरूर पढ़े, नहीं तो हो सकता है नुकसान !

मथुरा- नव वर्ष को लेकर बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए गाइडलाइन जारी की है. जिसमें मंदिर प्रशासन ने 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक दर्शन को आने वाले भक्तो से अपील की है कि दर्शन को आने वाले भक्त पूरे नियमों कानूनों का अनुशासन के साथ पालन करें.

क्या है गाइडलाइन?

गाइडलाइन्स जारी करते हुए बांके बिहारी प्रबंधक ने पत्र जारी कर कहा कि मंदिर में दर्शन को आने वाले भक्त दर्शन को आते समय रास्तों पर सेल्फी न लें,जूते चप्पल,कीमती सामान,बच्चे,बुजुर्ग ,दिव्यांग,या बीमार लोगों को मंदिर में साथ नही लाएं. भीड़ में किसी भी प्रकार की होने वाली हानि या नुकसान से बचें. बांके बिहारी के मंदिर में जेब कतरों से सावधान रहे,किसी भी अनजान तत्व या लावारिस वस्तु की जानकारी पुलिस को दें. उसे हाथ बिलकुल ना लगाए .

खोया पाया के लिए कहां संपर्क करें?

वहीं मंदिर प्रशासन द्वारा खोया पाया केंद्र बांके बिहारी पुलिस चौकी पर बनाया गया है. ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा के वक्त भक्त जान सीधा पुलिस चौकी में संपर्क कर सकें.

 

ये भी पढ़ें-21 साल बाद भारतीय ने जीता मिसेज वर्ल्ड का खिताब, सरगम कौशल बनी मिसेज…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news