Friday, December 13, 2024

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर के 9 जिलों मे पहली बार फहरा रहा है तिरंगा, Republic Day पर खास पहल

रायपुर:गणतंत्र दिवस Republic Day पर पूरा देश झूम रहा है. परेड और मार्च पास्ट को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस गणतंत्र दिवस पर नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में स्थित दूर दराज के 9 जिलों में पहली बार तिरंगा फहराया जाएगा.76 साल बाद बस्तर में तिरंगा फहराकर यह इतिहास बनेगा.यह एक ऐतिहासिक क्षण है जब 76 वर्षों में पहली बार वहां तिरंगा फहराया जाएगा जो कम होते नक्सली प्रभाव का संकेत है.

Republic Day
Republic Day

Republic Day में 9 जिलों में झंडा फहराया जायेगा

बस्तर के नक्सल इलाकों में तेजी से हालात बदल रहे हैं.शिविर स्थापित पुलिस के अनुसार इन गांवों ने 1947 के बाद से कभी भी राष्ट्रीय ध्वज फहराते नहीं देखा है लेकिन अब यह बदल जाएगा.जब इसके निवासी गणतंत्र दिवस मनाने में देश के बाकी हिस्सों में शामिल होंगे, जो उस दिन की याद दिलाता है.जब 1950 में संविधान लागू हुआ था.इन गांवों के पास सुरक्षा बलों के नए शिविर स्थापित करने से उनके विकास का मार्ग खुला और यह इलाके राज्य के अन्य इलाकों से जुड़ गए.बस्तर क्षेत्र जिसमें 7 जिले शामिल है.राज्य में वामपंथी उग्रवाद का केंद्र रहा है.इसने देश में नक्सलियों के कुछ सबसे घातक हमलों को देखा है.

ध्वजारोहण से गांव देशभक्ति के उत्साह से गूंज उठेंगे.

आज बीजापुर जिले के पालनहार,डुमरीपालनार,चिंतावागू और मुलेर इत्यादि गांव में तिरंगा फहराया जाएगा.आजादी के बाद से इन गांव में ऐसा आयोजन नहीं देखा गया.बस्तर आईजी ने बताया कि पिछले दो महीनों में इन गांव में नए कैंपों की स्थापना ने नक्सलियों को बैकफुट पर धकेल दिया है.उन्होंने कहा कि अब जब ध्वजारोहण होगा तो यह गांव देशभक्ति के उत्साह से गूंज उठेंगे. इन नौ स्थानों में से मूलर और पारिया में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के शिविर स्थापित किए गए हैं,जबकि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ के जवान शेष 7 स्थान पर तैनात है .सुरक्षा को लेकर हो रहे लगातार बदलाव की वजह से लोगों में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की उम्मीद बनी है. सभी लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं. इन इलाकों में मुख्य रूप से आदिवासियों तक लाभ पहुंचाया जा रहा है.इसमें और गति आएगी.

राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.

प्रशासन ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राजधानी रायपुर सहित सभी जिलों में तैयारियां पूरी कर ली है .जिसका मुख्य आकर्षण तिरंगा फहराने और औपचारिक परेड होगी.राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन सुबह रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों की विभिन्न इकाइयों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त करेंगे ,जबकि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में मौजूद रहेंगे.उपमुख्यमंत्री अरुण साहब दुर्ग में और विजय शर्मा बिलासपुर के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे. गणतंत्र दिवस समारोह के मध्य नजर माओवाद प्रभावित इलाकों में मे सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news