ब्यूरो रिपोर्ट, पटना: नियोजित शिक्षकों Employed teachers को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है. परीक्षा ऑनलाइन 26 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए आवेदन 1 से 15 फरवरी तक करना होगा.
Employed teachers 5 -16 फरवरी तक एडमिट कार्ड करें डाउनलोड
शिक्षक अभ्यर्थी एडमिट कार्ड 5 से 16 फरवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं.डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा वेतन भुगतान पंजी से सत्यापित कर हस्ताक्षर के बाद 6 से 16 फरवरी तक अपलोड करेंगे.
शिक्षा विभाग ने सक्षमता परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति BSEB को दी है. इस दिशा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मार्गदर्शिका जारी कर दिया है.बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के नियम 4 के परिपेक्ष्य में स्थानीय निकाय शिक्षकों के सक्षमता परीक्षा के लिए विस्तृत विज्ञापन 26 जनवरी को जारी किया जाएगा. स्थानीय निकायों द्वारा राज्यों के प्राथमिक,मध्य,माध्यमिक,उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक और पुस्तकालय अध्यक्ष इस परीक्षा में शामिल होंगे.
अभ्यर्थियों को 1100 रु परीक्षा शुल्क देना होगा
सभी कोटि के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क ₹1100 देना होगा.नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा को लेकर जारी निर्देश में समिति ने कहा है की परीक्षा फार्म पर पत्र विभागीय अनुमोदन बाद जारी किया जाएगा. परीक्षा फॉर्म भरते समय शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा खासकर पिता,पति का नाम,जन्मतिथि एवं योगदान की तिथि इत्यादि सही भरा गया है या नहीं मिलान करने के बाद जमा किया जाएगा.शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा फॉर्म भरते समय आधार कार्ड, मैट्रिक का प्रमाण पत्र, टीईटी,सीटीईटी,एसटीईटी उत्तीर्णता प्रमाण पत्र ,प्रशैक्षणिक तथा शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्त पत्र अपलोड करना होगा.परीक्षा फॉर्म भरते समय शिक्षक अभ्यर्थियों को तीन जिलों का विकल्प देना अनिवार्य होगा.