अयोध्या:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi 22 जनवरी मंगलवार को अयोध्या में राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य यजमान रहेंगे.इस भव्य और दिव्य आयोजन में देश नही बल्कि विदेश से भी अतिथि पहुंच रहे हैं.जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.इस बीच पीएम मोदी के अयोध्या दौरे का सरकारी कार्यक्रम सामने आ गया है.
Prime Minister Narendra Modi का ये रहेगा शेड्यूल
सोमवार 22 जनवरी को पीएम मोदी सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर अयोध्या पहुंचेंगे.इसके बाद 10:55 पर वह श्री राम जन्मभूमि मन्दिर पहुंचेंगे.दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर श्री राम जन्मभूमि मन्दिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा और पूजा करेंगे.इसके बाद दोपहर 1 बजे अयोध्या में सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.दोपहर सवा दो बजे कुबेर टीला पर शिव मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे.
संत,राजनेता,अभिनेता और अन्य लोग होंगे शामिल
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 8000 से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे.जिसमें देश के प्रधानमंत्री से लेकर बड़े-बड़े संत राजनेता अभिनेता और अन्य लोग शामिल है. पीएम मोदी श्री राम की प्रतिमा का नेत्र रावण खोलेंगे और राम प्रतिमा को जल से स्नान कराया जाएगा. लोग नई प्रतिमा के दर्शन को लेकर तो उत्साहित है ही साथ ही उन्हें पुरानी प्रतिमा के प्रति भी अगाध श्रद्धा है और लोग इसके भी दर्शन करेंगे,
विदेशों में भी मनाया जायेगा जश्न
देश ही नहीं विदेश में भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गजब की तैयारी है.22 जनवरी को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में दिवाली मनाई जाएगी और दुनिया के 60 से अधिक देशों में 200 से ज्यादा जगहों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण होगा.वहीं पेरिस में एफिल टावर के पास से शोभा यात्रा निकलेगी.राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कुछ समय पहले बताया था कि श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा दिवस के मौके पर पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे मंदिर के सामने एक केंद्रीय शिखर और दो पार्श्व शिखर है.जहां खुले मंच पर 6000 कुर्सियां लगाई जायेगी.