Prliament Winter Session: उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. अडानी समूह पर आरोप हैं कि उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप में सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट और फंडिंग हासिल करने लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत देने की कोशिश की और ये बात उन्होंने अमेरिकी निवेशकों से छिपाई. गलत जानकारी देकर अमेरिकी निवेशों को हजारो करोड़ जमा किये . अमेरिकी कोर्ट से जारी वारंट के खबर के बाद से भारत में राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है. विपक्ष के तेवर कड़े हैं.
Prliament Winter Session : 25 नवंबर से शुरु हो रहा है संसद का शीताकलीन सत्र
विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है, ऐसे में आने वाले सोमवार यानी 25 नवंबर से शुरू होने जा रहे संसद के शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामे के आसार हैं. इस बात का संकेत लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दे दिया. वहीं भाजपा ने इस घटनाक्रम के समय पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि ये सब संसद सत्र शुरु होने से ठीक पहले ही क्यों हुआ?
कांग्रेस ने बनाया मौहाल
अडानी मामले में लगातार सवाल उठाने वाले नेता विपक्ष राहुल गांधी ने गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग है. राहुल गांधी ने दावा किया कि इतने आरोपों के बावजूद मोदी सरकार अडानी को गिऱफ्तार नहीं करेगी, क्यों कि सरकार अडानी को संरक्षण दे रही है. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार अडानी पर जांच नहीं करेगी, क्यों जांच होगी तो उनका भी नाम आयेगा. राहुल गांधी ने साफ कर दिया कि आने वाले लोकसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष एकबार फिर से अडानी मामले की जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग करेगा. इससे पहले ससद के सत्र में कांग्रेस और विपक्ष के नेताओ ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले में सरकार से जेपीसी बनाने और जांच करने की मांग कीथी. पूरे सत्र में हंगामा चला लेकिन न ो सरकार ने इस मामले में संसद में कुछ कहा और ना ही जेपीसी का गठन हुआ.
ये भी पढ़े :- Adani Bribery Case: राहुल गांधी ने की गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग, कहा-…