आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने गिरफ्तारी के बाद कहा है कि उनके घर से छापेमारी में कुछ भी नहीं निकला है. अमानतुल्लाह खान ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत आम आदमी पार्टी को परेशान और परेशान करने के लिए इस तरह के प्रयास के जा रहे हैं.
अमानतुल्लाह खान ने ये भी कहा कि जिसे उनका बिजनेस पार्टनर बताया जा रहा है उससे उनका कोई लेना देना नहीं है. उनका कोई बिजनेस पार्टनर नहीं है.
दिल्ली ACB ने शुक्रवार को अमानतुल्लाह खान और उनके बिजनेस पार्टनर कहे जा रहे हामिद अली के यहां रेड की थी. बताया जा रहा है कि रेड के दौरन हामिद अली के यहां से एक बरेटा पिस्टल और कुछ कारतूस बरामद हुए थे और साथ ही 12 लाख रुपए कैश भी हामिद अली के घर से बरामद हुआ था.इसी बारमदगी के आधार पर आर्मस एक्ट के तहत हामिद अली की गिरफ्तारी की गई है.
विधायक अमानतुल्ला खान ने कहा कि हामिद अली से उनका कोई लेना देना नहीं है, उनका कोई बिजनेस पार्टनर भी नहीं है.#AAP #ArvindKejriwal @AamAadmiParty https://t.co/2tgAUf7Jjy pic.twitter.com/a0vGWOPiaR
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) September 17, 2022