Friday, February 7, 2025

Delhi Police की छवि को धक्का पहुंचा सकता है ये मामला,आखिर कैसे रची गई ये साजिश ?

दिल्ली : दिल्ली जैसे शहरों में ऑनलाइन ठगी और हनी ट्रैप जैसे मामले आम हो गए हैं. आम आदमी जब ठगी का शिकार होता है तो पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर जाता है लेकिन जब पुलिस Delhi Police ही ठगी का शिकार हो जाए तो ये चिंता की बात है. ठगी का ये मामला देश की सबसे तेज तर्रार और सबसे आधुनिक पुलिस फोर्स दिल्ली पुलिस Delhi Police से जुड़ा हुआ है.

Delhi Police के अधिकारी से ठगी

तिहाड़ जेल के जेलर (Delhi Police) दीपक शर्मा से एक महिला ने 50 लाख रुपए ठग लिए. दीपक शर्मा दिल्ली पुलिस Delhi Police के कोई मामूली अधिकारी नहीं हैं. दीपक ने बॉडी बिल्डिंग में काफी नाम कमाया है. बॉडीबिल्डिंग के शौकीन दीपक ने देश ही नहीं विदेश में भी कामयाबी के झंडे गाड़े हैं. इसी सिलसिले में डिस्कवरी के एक रियलिटी शो के दौरान दीपक शर्मा की मुलाकात रौनक गुलिया नाम की महिला से हुई थी. रौनक गुलिया भी फिटनेस की दीवानी थी और उसे भी डिस्कवरी के शो में पार्टिसिपेंंट के तौर पर बुलाया गया था.

प्रॉफिट कमाने के चक्कर में गंवाए 50 लाख

टीवी शो के बाद दीपक शर्मा और रौनक गुलिया में बातचीत होने लगी. एक दिन रौनक गुलिया ने बताया कि उसके पति एक जाने माने हेल्थ प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी के मालिक हैं . वैसे तो उसके पति का काम अच्छा चल रहा है लेकिन इस कारोबार में प्रॉफिट की संभावना बहुत है लेकिन इसके लिए और ब्रांच खोलने की जरूरत है. रौनक गुलिया ने बताया कि काम को बड़ा करने के लिए उसके पति को इन्वेस्टर की तलाश है अगर दीपक चाहे तो वो उनको कंपनी में शामिल कर सकती है. रौनक गुलिया ने दीपक शर्मा को हेल्थ सप्लीमेंट बनाने वाली कंपनी में प्रॉफिट पार्टनर और कंपनी का ब्रांड एंबेसेडर बनाने के नाम पर इनवेस्टमेंट करने को तैयार कर लिया. कारोबार में इनवेस्टमेंट के नाम पर दीपक शर्मा ने 50 लाख रुपए रौनक गुलिया और उसके पति को दे लिए. पैसे देने के कई हफ्ते बाद भी कोई काम आगे बढ़ता नहीं दिखा तो दीपक ने  रौनक को फोन किया लेकिन फोन स्वीच्ड ऑफ था.

ठगों के खिलाफ मामला दर्ज

काफी कोशिश के बाद भी दीपक शर्मा रौनक गुलिया और उसके पति तक नहीं पहुंच सके. बाद जब दीपक  को पता चला कि रौनक गुलिया और उसका पति पैसे लेकर फरार हो गया है. तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा ने अपने साथ हुई ठगी के मामले में एफआईआर दर्ज करा दिया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news