मंगलवार को लोकसभा चुनाव के Third Phase polling में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मैनपुरी संसदीय क्षेत्र प्रत्याशी और मौजूदा सांसद डिंपल यादव के साथ मतदान किया. मतदान करने साथ में अखिलेश और डिंपल की बेटी अदिति यादव भी पहुंची थी. अदिति ने इश बार मां डिंपल के लिए जमकर प्रचार किया है. मतदान के बाद अखिलेश यादव ने वोट डालने की अपील करते हुए कहा, लोकतंत्र और संविधान को बरकरार रखने के लिए अधिक-से-अधिक संख्या में घरों से निकलकर अपना वोट ज़रूर डालें. वोट डालने का एक दिन पूरी ज़िंदगी के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है.
Third Phase polling, बीजेपी जानबूझकर गर्मियों में वोट कराते हैं
वहीं अखिलेश यादव गर्मी से भी काफी परेशान नज़र आए. सैफई में उन्होंने कहा, ”बीजेपी के लोगों को भी इसकी सजा मिलनी चाहिए, हालांकि वे कहेंगे कि यह चुनाव आयोग का फैसला है, बीजेपी के लोग जानबूझकर आपको नुकसान पहुंचाने के लिए गर्मियों में वोट कराते हैं.” आप. यह मतदान एक महीने पहले हो सकता था. मैं अपने सभी साथियों और मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं.”
#WATCH | Saifai, Uttar Pradesh: Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav says, “BJP people should also be punished for this, although they will say that this is the decision of the Election Commission, BJP people deliberately make you vote in the summer to hurt you. This voting… pic.twitter.com/bPr25dOWww
— ANI (@ANI) May 7, 2024
चुनाव आयोग से मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करने की मांग की
वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कहा, “हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग जो-जो शिकायतें आ रही हैं उस पर कार्रवाई करेगा. कई जगहों पर सुनने में आ रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता, नेता बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं. मैंने यहां एक अधिकारी को देखा जो लोगों को गाली दे रहा था… मैं मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और इस सरकार को हटाने की अपील करूंगा…”
#WATCH सैफई, इटावा (यूपी): समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कहा, “हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग जो-जो शिकायतें आ रही हैं उस पर कार्रवाई करेगा। कई जगहों पर सुनने में आ रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता, नेता बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं।… pic.twitter.com/Unf1cSSv42
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
वहीं मैनपुरी से मौजूदा सांसद और सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, “बेरोजगारी, महंगाई बढ़ रही है. भाजपा में नीति और नीयत की खोंट है. आज देश का लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है. ये लड़ाई राजनीतिक विचारधारा की है.”