Friday, November 22, 2024

Third Phase poll: 12 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक हुआ 39.92%, पीएम समेत कई दिग्गजों ने डाले वोट

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए दोपहर 11 बजे तक असम 45.88% बिहार 36.69% छत्तीसगढ़ 46.14% दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव 39.94% गोवा 49.04% गुजरात 37.83% कर्नाटक 41.59% मध्य प्रदेश 44.67% महाराष्ट्र 31.55% उत्तर प्रदेश 38.12% पश्चिम बंगाल 49.27% मतदान हुआ है

प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष समेत कई नेता और अभिनेताओं ने डाले वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गुजरात के अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला. पाएम ने वोट डालने के बाद कहा- 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदान किया! सभी से आग्रह है कि वे भी ऐसा करें और अपने लोकतंत्र को मजबूत करें.

वहीं कर्नाटक के कलबुर्गी के कीर्ति प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे अपनी पत्नी राधाबाई खरगे के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में वोट डाला.

गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना वोट डाला. केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने अपनी पार्टी सचिव सोनल पटेल को गांधीनगर से मैदान में उतारा है.

गुजरात के अहमदाबाद में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपना वोट डाला.

मध्य प्रदेश के भोपाल में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पत्नी अमृता राय के साथ हनुमान मंदिर में पूजा की. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “ये मेरा आखिरी चुनाव इसलिए है क्योंकि मैं 77 साल का हो गया हूं और हम नए युवा को मौका देंगे. हमें जीतने की उम्मीद 100 प्रतिशत है.’

गुजरात अहमदाबाद में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने प्रकाश हायर सेकेंडरी स्कूल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा, “मैं दिल्ली से यहां वोट डालने आया हूं. देश के अनेक भाव में एक पर्व जैसा माहौल है… वोटिंग हमारा अधिकार है और जब हम वोट नहीं करते हैं तब उस वक्त ऐसे लोग चुन कर आ जाते हैं जो देश को कमज़ोर भी कर सकते हैं. इसलिए ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को मतदान करना चाहिए.”


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, मैनपुरी से मौजूदा सांसद और सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने मतदान किया. भाजपा ने इस सीट से जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है.

महाराष्ट्र में पुणे के बारामती से NCP-SCP उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने परिवार के साथ मतदान किया. NDA ने NCP की सुनेत्रा पवार को इस सीट से मैदान में उतारा है.

महाराष्ट्र में अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. NDA ने मौजूदा सांसद सुधाकर तुकाराम श्रंगारे और INDIA गठबंधन के कलगे शिवाजी बंदप्पा को मैदान में उतारा है.

ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal: अंतरिम जमानत पर सुनवाई की संभावना के बीच LG ने की केजरीवाल…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news