Thursday, December 19, 2024

अयोध्या में अगले 45 दिन तक चलेगा Ram Raag Seva, अनूप जलोटा से लेकर हेमामालिनी तक प्रस्तुत करेंगे कार्यक्रम

अयोध्या:राम मंदिर में राम राग सेवा Ram Raag Seva की पेशकश होने जा रही है.भगवान राम को समर्पित 45 दिवसीय भक्ति संगीत समारोह शुक्रवार को शुरू होगा और 10 मार्च को समाप्त होगा. हेमा मालिनी, मालिनी अवस्थी, अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल और सोनम मानसी समेत लगभग 100 कलाकार अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में श्री राम राग सेवा पेश करेंगे.

Ram Raag Seva का 45 दिन चलेगा कार्यक्रम

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के एक सदस्य ने कहा प्राचीन परंपरा के अनुरूप 26 जनवरी से श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राग सेवा का आयोजन किया जाएगा.यह कार्यक्रम भगवान के समक्ष गुडी मंडप में आयोजित किया जाएगा.जिसमें क्षेत्र के विभिन्न प्रांतो के 100 से अधिक प्रसिद्ध कलाकार और कला परंपराएं शामिल रहेंगी.यह कलाकार अगले 45 दिनों तक भगवान राम के चरणों में अपनी राग सेवा पेश करेंगे.गुडी मंडप गर्भ गृह के सामने स्थित है. जहां सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भव्य समारोह में भगवान राम के नई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठित की गई थी.

दिल्ली की संगीत नाटक अकादमी द्वारा मिला सहयोग

ट्रस्ट के सदस्य ने कहा ट्रस्ट की ओर से इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने वाले और समन्वयक यतींद्र मिश्रा है और इस कार्यक्रम के लिए दिल्ली की संगीत नाटक अकादमी द्वारा सहयोग दिया गया है.उन्होंने कहा राग सेवा की श्रृंखला में सबसे पहले उत्तर प्रदेश की मालिनी अवस्थी है. जिनके गायन में सोहर,बधावा और मंगल गान शामिल होंगे.वहीं भजन गायन के लिए अनुराधा पौडवाल, अनूप जलोटा, शेखर सेन, सुरेश वाडकर अपनी प्रस्तुतियां देंगे.कृष्ण आराधना को समर्पित अंतरराष्ट्रीय संस्था इस्कान की ओर से एक दिन कीर्तन को समर्पित होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news