Wednesday, March 12, 2025

ये हैं दुनिया के खूबसूरत और सस्ते Hotel वाले शहर, जानिए कब और कैसे जाना है

Top 5 Hotel IN world: जब भी कभी हम घूमने के बारे में सोचते तो सबसे पहला ख्याल आता है होटल और उसके किराए के बारे में. कई बार हम होटल का खर्चा देखा या तो प्लान कैंसिल कर देते हैं या फिर प्लान को ड्रॉप कर देते हैं. लेकिन अब आपको ऐसा और नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा प्लाट जिसने दुनिया के सबसे सस्ते होते होटल रूम वाले शहर की लिस्ट जाती की जिसमे भारत का भी एक शहर शामिल है. इस डिजिटल ट्रेवल प्लेटफॉर्म का नाम Agoda है.

अगर आप विदेश जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको सबसे सस्ते होटल थाईलैंड में मिल जाएंगे और अगर देश में ही ट्रेवल का मन है तो सबसे होटल बेंगलुरु में मिलेंगे. Agoda की लिस्ट में दुनिया के 8 सबसे सस्ते होटल वाले शहरों में बेंगलुरु को जगह मिली है.

दुनिया की 5 सबसे सस्ती जगह

1. उडोन थानी, थाईलैंड

थाईलैंड का चौथा सबसे बड़ा शहर है जहां आप चाइनीज गेट, नोंग प्राजक पार्क, उडोन थानी म्यूजियम जैसी जगह घूम सकते हैं.

Hotel
Hotel

होटल का औसत किराया- 2,333 रुपये.

कैसे पहुंचें- थाईलैंड के लिए चैन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरू से वन स्टॉप फ्लाइट.

कब जाएं- अक्टूबर से अप्रैल के बीच

2. सुरबाया, इंडोनेशिया

सुरबाया इंडोनेशिया के बेहद खूबसूरत शहर है. यहां आप Pasar एटम मार्केट में घूमकर इंडोनेशिया के ट्रेडिशनल क्राफ्ट का आनंद ले सकते हैं. फूडी लोगों के लिए सुरबाया किसी जन्नत से कम नहीं है क्योंकि लोगों को यहां बेहद स्वादिष्ट खाना आसानी से कम पैसों में मिल जाता है.

होटल का औसत किराया- 3,250 रुपये.

कैसे पहुंचें- चैन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरू से वन स्टॉप फ्लाइट.

कब जाएं- मई से सितंबर के बीच

3. Hue, वियतनाम

Hue शहर अपने इतिहास और संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां के महल और मंदिर यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल हैं. शहर के बीचोंबीच परफ्यूम नदी बहती है. नदी में बोट के जरिए आप पूरे शहर का आनंद ले सकते हैं.

होटल का औसत किराया- 3,584 रुपये.

कैसे पहुंचें- चैन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरू से वन स्टॉप फ्लाइट.

कब जाएं- मई से सितंबर के बीच

4. कुचिंग, मलेशिया

बोरनेओ द्वीप पर स्थित कुचिंग अपने कला और संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां का Main बाजार, कार्पेंटर स्ट्रीट और संडे मार्केट बहुत मशहूर है.

होटल का औसत किराया- 4,084 रुपये.

कैसे पहुंचें- चैन्नई, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू से वन स्टॉप फ्लाइट.

कब जाएं- अप्रैल से अक्टूबर के बीच

5. Iloilo, फिलीपींस

यह शहर फिलीपींस का बेहद सुंदर शहर है जो कई द्वीपों से घिरा हुआ है. यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. यहां कई ऐतिहासिक इमारतें भी हैं जो पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करती हैं.

होटल का औसत किराया- 4,167 रुपये.

कैसे पहुंचें- दिल्ली और मुंबई से कनेक्टिंग फ्लाइट.

कब जाएं- अप्रैल से अक्टूबर के बीच

ये भी पढ़ें:Mahindra XUV3XO: होने जा रही है महिंद्रा के इस धांसू SUV की एंट्री, नेक्सन, पंच, ब्रेजा को देगी टक्कर, जानिए क्या होंगे फीचर्स

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news