लखनऊ: जनवरी 22 को अयोध्या में राम मंदिर Ram Mandir में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए समारोह होने जा रहा है. इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और करीब 8 हजार अति विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में राम मंदिर Ram Mandir में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा.इस कार्यक्रम के लिए देश भर से अलग-अलग क्षेत्रों से लोगों को आमंत्रित किया गया है.
Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन होगा ड्राई डे
उत्तर प्रदेश सरकार ने रां मंदिर उद्घाटन को लेकर भगवान राम की गरिमा बनाये रखने के लिए कई नियम घोषित किए गए हैं.अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दिन उत्तर प्रदेश सहित कई बीजेपी शाषित राज्यों में ड्राई डे घोषित किया गया है.इस दिन पूरे भारत में जश्न की योजना बनाई गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से ऐतिहासिक क्षण को यादगार करने के लिए दीप जलाने का आग्रह किया है.भाजपा ने मंदिरों में इस दिन कई जगहों पर विशेष पूजा का आयोजन किया है. इस खास दिन को ध्यान में रखते हुए बीजेपी शासित कुछ राज्य सरकारों ने इस दिन शराब की बिक्री पर रोक लगाई है. इस लिस्ट में यूपी, छत्तीसगढ़ समेत कुछ दूसरे राज्य शामिल हैं.
22 जनवरी को स्कूलों में रहेगी छुट्टी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी के दिन स्कूलों में छुट्टी घोषित करने करने के निर्देश भी दिए हैं.इस खास दिन को योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय उत्सव बताया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 22 जनवरी को राज्य में शराब की दुकानें बंद रखी जाएं. उन्होंने कहा कि श्री राम प्राण-प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक कार्यक्रम करोड़ों लोगों के लिए हर्ष-उल्लास, गौरव और आत्मसंतोष का अवसर है.इस दिन सभी मंदिरों को सजाया जाये.
मंदिरों,चिकित्सालयों में विशेष सफाई अभियान
इसके साथ ही सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की.मुख्यमंत्री ने कहा कि रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा विपुल आस्था, आह्लाद और आनंद का ऐतिहासिक अवसर है.योगी जी के आदेश पर 14 जनवरी से स्वच्छता का प्रदेशव्यापी अभियान चलेगा.इस अभियान के तहत हर गांव-शहर में साफ-सफाई होगी.इस अभियान से शिक्षकों, विद्यार्थियों, मंगल दलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने का निर्देश दिया. कहा कि हर देव मंदिर, चिकित्सालय, विद्यालय, सड़क-गली की साफ-सफाई हो. सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने के लिए जागरुकता भी बढ़ाई जाए.
दिल्ली में भी ड्राई डे की मांग
दिल्ली विधानसभा में भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि 22 जनवरी को दिल्ली में मीट और शराब की दुकानें बंद की जाए. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अयोध्या में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. उन्होंने केजरीवाल सरकार से इस मामले में आदेश जारी करने की मांग भी की है.राम मंदिर उद्घाटन को लेकर कई राज्यों में उत्सुकता देखी जा रही है.