अयोध्या : आज रामनवमी के मौके पर अयोध्या के श्रीराम मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है. भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर में आज रामनवमी के मौके पर विशेष साजसज्जा और भगवान श्री राम के जन्मोत्सव की तैयारी है. देश विदेश से करीब 25 लाख भक्तों के आने का अनुमान है.
नारदादि सनकादि मुनीसा।
दरसन लागि कोसलाधीसा।।
दिन प्रति सकल अजोध्या आवहिं।
देखि नगरु बिरागु बिसरावहिं।।नारद आदि और सनक आदि मुनीश्वर सब कोसलराज श्री रामजी के दर्शन के लिए प्रतिदिन अयोध्या आते हैं और उस दिव्य नगर को देखकर वैराग्य भुला देते हैं।
Narada, Sanaka and other rishis… pic.twitter.com/pdOeTA9ov2
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) April 16, 2024
रामनवमी पर दोपहर 12 बजे सूर्यतिलक से होगा श्रीराम का श्रृंगार
अयोध्या के राम मंदिर में भगवान श्रीराम के बाल रुप की प्रतिष्ठा के बाद पहली बार जन्मोत्सव का कार्यक्रम हो रहा है . इसे भव्य और दिव्य बनाने के लिए खास व्यवस्था की गई है. आज दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर श्रीराम की प्रतीमा का सूर्यकिरण से सूर्यतिलक होगा. इसके लिए वैज्ञानिकों ने बड़े प्रयोग किये हैं. आज दोपहर 12बजकर 16 मिनट पर होने वाला सूर्य तिलक पूरे चार मिनट तक रहेगा. इस दौरान सूर्य की किरणें सीधे भगवान श्रीराम के बालरुप के ललाट पर पड़ेगी. ऐसा प्रतीत होगा जैसे सूर्य कि करणें श्री रामलला का अभिषेक कर रही हैं. इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए अनुमान है कि लगभग 25 लाख श्रद्धालु इस समय अयोध्या में हैं.
रामनवमी पर रामलला के ललाट पर तिलक करेंगे सूर्य, सूर्य अभिषेक का हुआ सफल परिक्षण।
VC: @ShriAyodhya_#RamNavmi #SuryaTilak #Ayodhya pic.twitter.com/QFEC4LRHgE
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) April 14, 2024
सुबह 3.30 बजे से भक्तों की कतार
श्री राम के जन्मोत्सव के मौके पर अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने खास व्यवस्था की है. आज के लिए दर्शन का समय बढ़ा दिया गया है. आज पूरे दिन में 19 घंटे तक भक्त अपने आराध्य श्रीराम के दर्शन कर सकेंगे.श्री रामनवमी के दिन यानी की सुबह ब्रह्म मुहूर्त में 3:30 बजे से भक्तों के लिए कतारबद्ध होने की व्यवस्था की गई है. 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक दर्शन और आरती आदि के लिए सभी विशेष पास बुकिंग पहले ही रद्द कर दी गई हैं. सभी भक्तों को एक ही रास्ते पर चलकर मंदिर तक आना होगा. दर्शन की अवधि 19 घंटे तक बढ़ा दी गई है. आज का दर्शन मंगला आरती से शुरू होकर रात 11 बजे तक जारी रहेगा. चार भोग अर्पण के दौरान सिर्फ पांच मिनट के लिए मंदर का पट बंद रहेगा. मंदिर ट्रस्ट ने विशिष्ट अतिथियों से अनुरोध किया है कि वे 19 अप्रैल के बाद ही दर्शन के लिए आयें.
जो माया सब जगहि नचावा।
जासु चरित लखि काहुँ न पावा।।
सोइ प्रभु भ्रू बिलास खगराजा।
नाच नटी इव सहित समाजा।।
सोइ सच्चदिानंद घन रामा।
अज बिग्यान रूप बल धामा।।
ब्यापक ब्याप्य अखंड अनंता।
अकलि अमोघसक्ति भगवंता।। pic.twitter.com/VSgimQKVxS— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) April 16, 2024
अयोध्या से होगा लाइव प्रसारण
श्री राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम मंदिर ट्रस्ट पूरे अयोध्या शहर में लगी लगभग सौ बड़ी एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित करेगा. ट्रस्ट के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लाइव प्रसारण होगा.
देश विदेश से लाये फूलों से सजा मंदिर परिसर
पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है जिसके लिए देश विदेश से फूल मंगाये गये है.. कोलकाता से रजनी गंधा, गेंदा और दिल्ली से गुलाब के फूल, थाइलैंड से आर्किड और एनथेरियम, मलेशिया से एलकोनिया के फूल लाये गये हैं.
दर्शन के लिए आते समय ये सामन अपने साथ ना लायें
दर्शन के दौरान असुविधा और समय की बर्बादी से बचने के लिए, भक्तों को सलाह दी गई है वे अपने मोबाइल फोन और कीमती सामान साथ लेकर न आये बल्कि अपने कीमती सामानों के मंदिर के बाहऱ बने लॉकर आदि में रख सकते हैं.
ये भी पढ़े:- Suryatilak : सूर्यतिलक से रौशन हुआ रामलला का मुखमंडल,रामनवमी पर दिखेगा अद्भुत नजारा,आप भी देख सकते हैं लाइव..