Thursday, February 6, 2025

रामनवमी पर अयोध्या मंदिर में भक्तों को अद्भुत क्षण का इंतजार,जब सूर्यदेव खुद करेंगे श्रीराम का श्रृंगार

अयोध्या : आज रामनवमी के मौके पर अयोध्या के श्रीराम मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है. भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर में आज रामनवमी के मौके पर विशेष साजसज्जा और भगवान श्री राम के जन्मोत्सव की तैयारी है. देश विदेश से करीब 25 लाख भक्तों के आने का अनुमान है.

 

रामनवमी पर दोपहर 12 बजे सूर्यतिलक से होगा श्रीराम का श्रृंगार 

अयोध्या के राम मंदिर में भगवान श्रीराम के बाल रुप की प्रतिष्ठा के बाद पहली बार जन्मोत्सव का कार्यक्रम हो रहा है . इसे भव्य और दिव्य बनाने के लिए  खास व्यवस्था की गई है. आज दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर श्रीराम की प्रतीमा का सूर्यकिरण से सूर्यतिलक होगा. इसके लिए वैज्ञानिकों ने बड़े प्रयोग किये हैं. आज दोपहर 12बजकर 16 मिनट पर होने वाला सूर्य तिलक पूरे चार मिनट तक रहेगा. इस दौरान सूर्य की किरणें सीधे भगवान श्रीराम के बालरुप के ललाट पर पड़ेगी. ऐसा प्रतीत होगा जैसे सूर्य कि करणें श्री रामलला का अभिषेक कर रही हैं. इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए अनुमान है कि लगभग 25 लाख श्रद्धालु इस समय अयोध्या में हैं.

सुबह 3.30 बजे से भक्तों की कतार

श्री राम के जन्मोत्सव के मौके पर अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने खास व्यवस्था की है. आज के लिए दर्शन का समय बढ़ा दिया गया है. आज पूरे दिन में 19 घंटे तक भक्त अपने आराध्य श्रीराम के दर्शन कर सकेंगे.श्री रामनवमी के दिन यानी की सुबह ब्रह्म मुहूर्त में 3:30 बजे से भक्तों के लिए कतारबद्ध होने की व्यवस्था की गई है. 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक दर्शन और आरती आदि के लिए सभी विशेष पास बुकिंग पहले ही रद्द कर दी गई हैं. सभी भक्तों को एक ही रास्ते पर चलकर मंदिर तक आना होगा. दर्शन की अवधि 19 घंटे तक बढ़ा दी गई है. आज का दर्शन मंगला आरती से शुरू होकर रात 11 बजे तक जारी रहेगा. चार भोग अर्पण के दौरान सिर्फ पांच मिनट के लिए मंदर का पट बंद रहेगा. मंदिर ट्रस्ट ने विशिष्ट अतिथियों से अनुरोध किया है कि वे 19 अप्रैल के बाद ही दर्शन के लिए आयें.

 अयोध्या से होगा लाइव प्रसारण 

श्री राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम मंदिर ट्रस्ट पूरे अयोध्या शहर में लगी लगभग सौ बड़ी एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित करेगा. ट्रस्ट के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लाइव प्रसारण होगा.

 देश विदेश से लाये फूलों से सजा मंदिर परिसर 

पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है जिसके लिए देश विदेश से फूल मंगाये गये है.. कोलकाता से रजनी गंधा, गेंदा और दिल्ली से गुलाब के फूल, थाइलैंड से आर्किड और एनथेरियम, मलेशिया से एलकोनिया के फूल लाये गये हैं.

दर्शन के लिए आते समय ये सामन अपने साथ ना लायें

दर्शन के दौरान असुविधा और समय की बर्बादी से बचने के लिए, भक्तों को सलाह दी गई है वे अपने मोबाइल फोन और कीमती सामान साथ लेकर न आये बल्कि अपने कीमती सामानों के मंदिर के बाहऱ बने लॉकर आदि में  रख सकते हैं.

ये भी पढ़े:- Suryatilak : सूर्यतिलक से रौशन हुआ रामलला का मुखमंडल,रामनवमी पर दिखेगा अद्भुत नजारा,आप भी देख सकते हैं लाइव..

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news