Raebareli Lok Sabha पर नामांकन के आखिरी दिन जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. जैसे ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अमेठी के बजाए रायबरेली से चुनाव लड़ने की बात सामने आई, वैसे ही कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ लगने लगी. एक तरफ जहां बीजेपी राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने पर हमलावर थी वहीं रायबरेली के कांग्रेस गांधी परिवार के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और दूसरे कांग्रेस के बड़े नेताओं के स्वागत में जुट गए थे.
राहुल गांधी ने Raebareli Lok Sabha से भरा पर्चा
राहुल गांधी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की मौजूद में नामांकन किया. नामांकन के बाद राहुल गांधी ने परिवार समेत इंदिरा भवन में पूजा की. इंदिरा गांधी के समय से यह परंपरा चली आ रही है जिसे आज भी गांधी परिवार निभाता दिखा.
नामांकन के बाद इंदिरा भवन में गांधी परिवार ने की पूजा।इंदिरा गांधी के समय से यह परंपरा चली आ रही है जिसे आज भी निभाता दिखा गांधी परिवार। #Raibareli pic.twitter.com/mkk5KFEHDz
— Kanika Katiyar (@kanikakatiyarr) May 3, 2024
बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के साथ नहीं दिखे बड़े नेता
वहीं दूसरी तरफ रायबरेली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर केंद्रीय नेतृत्व तो छोड़िए यूपी के सीएम ने डिप्टी सीएम और न ही यूपी बीजेपी के बड़े चेहरे देखने को मिले. हलांकि नामांकल दाखिल करने के बाद दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, “रायबरेली के साथ सोनिया गांधी ने धोखा किया प्रियंका गांधी ने धोखा किया और जिनको अमेठी से प्रत्याशी बनाया उन्होंने धोखा किया. रायबरेली की जनता ने सोनिया गांधी को सांसद चुना, सोनिया गांधी ने अपना प्रभारी बनाकर प्रियंका गांधी को पावर दे दिया. प्रियंका गांधी ने अपना पावर किशोरी लाल शर्मा को दे दिया. 10 सालों रायबरेली वासियों से ना सोनिया गांधी ना प्रियंका गांधी और ना ही किशोरी लाल शर्मा मिलें. मैं कह सकता हूं कि रायबरेली के लोग बड़ी बेसब्री ये इन सब नकली गांधी का इंतजार कर रहे थे. ये आ गए हैं अब रायबरेली इनको अच्छे से सबक सिखाएगी।”
#WATCH उत्तर प्रदेश: रायबरेली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया।
(सोर्स: रायबरेली सूचना विभाग) pic.twitter.com/5yYhh2m0wT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024
एसपी और बीजेपी कार्यकर्ता हुए आमने सामने
बीजेपी-कांग्रेस के नामांकन के दौरान दोनों के कार्यकर्ता आपने सामने आ गए. एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर राहुल गांधी वापस जाओं के नारे लगाते बीजेपी कार्यकर्ताओं का वीडियो वायरल हो रहा है
रायबरेली में लोग ‘राहुल गाँधी वापस जाओ’ के लगे नारे
अब कहाँ से लड़ेंगे ये चुनाव, चीन ? 🤣
भाग पप्पू भाग#Raebareli #RahulGandhi pic.twitter.com/bVTGtl66be
— PoliticsSolitics (Modi Ka Parivar) (@IamPolSol) May 3, 2024
वहीं शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे के पास एसपी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर नारे बाजी देखने को मिली बीजेपी कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगा रहे थे तो एसपी कार्यकर्ता अखिलेश यादव जिंदाबाद. यानी एक तरफ जहां राहुल गांधी के नामांकन ने सुर्खियों को अपने नाम बनाए रखा वहीं रायबरेली में भी राहुल की उम्मीदवारी से कांग्रेस-एसपी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला. कुल मिला कर कहें तो राहुल गांधी की उम्मीदवारी ने अच्छे या बुरे दोनों मायनों में चुनाव में पक्ष विपक्ष के मुद्दों को पीछे छोड़ एक दिन के लिए पूरा फोकस राहुल गांधी पर ला दिया