ब्यूरो रिपोर्ट,गया : Gaya जिले के मुफ्फसिल थाना के सुरहेरी गांव के निकट एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच गुरुवार की सुबह दिनदहाड़े मुहल्ले में घुस कर गोलीबाज़ी की गई, जिसका वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. सीसीटीवी फुटेज में गोलीबारी करने वाले एक नहीं बल्कि कई लोग हैं. वीडियो में बेख़ौफ़ होकर सामने से दनादन गोलियां चलाते हुए नजर आ रहे हैं, मानो युद्ध का मैदान है. यह घटना गुरुवार की सुबह में हुई थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नहीं कई लोग हथियार लेकर खुलेआम गांव में पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग की.
वीडियो में जिस तरह से लोग घटना को अंजाम दे रहे हैं. उससे स्पष्ट होता है कि अपराधी जबरदस्त विरोध के बावजूद भी मुहल्ले में काफी देर तक उत्पात मचाते रहे लेकिन इस बीच पुलिस नहीं पहुंची. वहीं इस घटना के दौरान एक युवक को गोली लग गई जिसके बाद लोगों में अफरातफरी मच गयी. कुछ देर बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को देख सभी अपराधी मौके से भाग गए.
Gaya : दो पक्षों के बीच लंबे समय से चल रही थी तनातनी
आपको बता दें कि यह घटना गुरुवार की सुबह की है. जमीन विवाद को लेकर एक ही खानदान के दो पक्षों के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी. मामला कोर्ट में भी चल रहा है. इस बीच एक पक्ष के दावेदार ने बुधवार को विवादित जमीन पर ईंट गिरवाई. यहीं से बात बिगड़ने लगी और विवादित जमीन पर दावा कर रहा दूसरा पक्ष गुरुवार को बड़ी संख्या में लड़कों के साथ मिलकर जमीन पर धावा बोल दिया. इसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने हो गए. पूरी तैयारी के साथ धावा बोलने आए पक्ष ने अपने गुर्गों के साथ गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में एक पक्ष के जुबैद उर्फ फरहान को गोली लग गई. जबकि माज के रड लगने से सर फट गया और शाद के पैर हाथ जख्मी हो गए. सभी को मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुफ़स्सिल थानाध्यक्ष रघुवर प्रसाद ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : सोनिया गांधी और लालू यादव के राम मंदिर पर ना जाने पर RCP Singh ने कसा तंज