संवाददाता आशुतोष कुमार, सीतामढ़ी : बीपीएससी अध्यापक भर्ती BPSC Teacher Recruitment परीक्षा केंद्र पर 8 दिसंबर को जमकर बवाल मच गया.बिहार के अन्य ज़िलों के साथ साथ उत्तर प्रदेश से भी आए छात्रों क़ो जब शिक्षक भर्ती परीक्षा कैंसिल होने की जानकारी हुई तो सभी आग बबूला हो गए.छात्र मौके पर ही हंगामा करने लगे. वहीं मौके की नज़ाकत क़ो देखते हुए प्रशासन क़ो पुलिस बल बुलाना पड़ गया.
BPSC Teacher Recruitment केंद्र के बाहर हंगामा
मामला सीतामढ़ी जिला मुख्यालय के निखिल श्यामा डीएवी स्कूल डुमरा परीक्षा केंद्र का बताया जा रहा है. इस केंद्र पर कुल 439 परीक्षार्थी बिना परीक्षा दिए घर वापस लौट गए. केंद्र पर हंगामा को देखते बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और प्रशासनिक पदाधिकारी केंद्र पर तैनात किया गया है.परीक्षा कैंसिल होने की जानकारी आज अचानक उस वक़्त की गई जब सभी परीक्षार्थी केंद्र पर पहुंच गए थे.
बिना कारण बताये परीक्षा की कैंसल
एसडीओ सदर प्रशांत कुमार ने बताया कि केंद्र पर प्रश्न पत्र छात्रों की तुलना में कम आये थे, इसी लिए परीक्षा कैंसिल किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि बाद में फिर परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी. जबकि शिक्षक अभ्यर्थियों का आरोप है कि बिना कारण बताए ही परीक्षा कैंसिल कर दिया गया है.ज़ब कि इसकी सूचना पहले ही अभ्यर्थियों को दी जानी चाहिए थी.इस केंद्र पर कुल 439 परीक्षार्थी बिना परीक्षा दिए घर वापस लौट गए.केंद्र पर हंगामा को देखते बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और प्रशासनिक पदाधिकारी केंद्र पर तैनात किये गये हैं.