Sunday, December 22, 2024

Arvind kejriwal :Tihar Jail जेल से बाहर आए दिल्ली CM , AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोश हाई, सीएम बोले- मेरे हौसले 100 गुना ज्यादा बढ़ गए हैं

Arvind kejriwal :शुक्रवार सुबह सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शुरु हुआ आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का जश्न अब तिहाड़ के बाहर तक देखने को मिल रहा है. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के स्वागत के लिए नेता से कार्यकर्ता सभी मौजूद है. भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ केजरीवाल का स्वागत हुआ है.

Arvind kejriwal- मेरे हौसले 100 गुना ज्यादा बढ़ गए हैं

तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैंने जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है. बहुत बड़े-बड़े संघर्ष किए, जिंदगी में बहुत मुसीबतें झेली हैं लेकिन हर कदम पर भगवान ने मेरा साथ दिया. ऊपर वाले ने मेरा साथ दिया क्योंकि मैं सच्चा था, मैं सही था… इन लोगों ने मुझे जेल में डाल दिया. इन लोगों को लगा कि केजरीवाल को जेल में डाल देंगे तो केजरीवाल के हौसले टूट जाएंगे. आज मैं आपको कहना चाहता हूं कि मैं जेल से बाहर आया हूं, मेरे हौसले 100 गुना ज्यादा बढ़ गए हैं, मेरी ताकत 100 गुना ज्यादा बढ़ गई है… इनकी जेल की सलाखें केजरीवाल के हौसले को कम नहीं कर सकती. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जैसे आज तक ऊपर वाले ने मुझे रास्ता दिखाया, मुझे ताकत दी, ऐसे ही मुझे रास्ता दिखाता रहे, मैं देश की सेवा करता रहूं और ये जितनी भी राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं… जो देश को बांटने का काम कर रही हैं, देश को अंदर से कमजोर करने का काम कर रही हैं, जिंदगी भर मैं इनके खिलाफ लड़ा हूं और ऐसे ही लड़ता रहूंगा.”

AAP नेता गोपाल राय ने कहा, “जब से दिल्ली में खबर फैली कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रिहा हो रहे हैं तब से पूरी दिल्ली से कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. चंदगी राम अखाड़े में सभी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे और यहां से रोड शो के माध्यम से अरविंद केजरीवाल को लेकर उनके मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचेंगे.”

सुनीता केजरीवाल, सिसोदिया और पंजाब के सीएम Tihar Jail के बाहर मौजूद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वागत के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी समेत AAP कार्यकर्ता और नेता तिहाड़ जेल के बाहर मौजूद रहे. इनके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी वहां मौजूद रही.

भाजपा की घबराहट अब दिखने लगी है- सौरभ भारद्वाज

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ” भाजपा की घबराहट अब दिखने लगी है. उन्हें डर था कि अरविंद केजरीवाल बाहर आ जाएंगे… अब उन्हें खतरा है चाहे दिल्ली हो या हरियाणा…”

Arvind Kejriwal got Bail: सुबह मिली थी जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में जमानत दे दी. शीर्ष अदालत ने केजरीवाल और सीबीआई का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों की सुनवाई के बाद 5 सितंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था. मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने केजरीवाल द्वारा जमानत के लिए निचली अदालत का दरवाजा खटखटाने पर आपत्ति जताई थी.

केजरीवाल ने जमानत के लिए सीधे दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और फिर शीर्ष अदालत का रुख किया. दिल्ली के सीएम को अब रद्द कर दी गई दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था. 26 जून को उन्हें सीबीआई ने उस समय गिरफ्तार किया था जब वह आबकारी मामले में प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में थे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा चुनाव से पहले मिली अरविंद केजरीवाल को बेल, कांग्रेस का खेल खराब करेंगे केजरीवाल ?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news