हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का बहुत अधिक महत्व माना जाता है. नवरात्रि के नौ दिनों में देवी मां दुर्गा की आराधना की जाती है. इसके साथ ही नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए भक्त व्रत भी करते हैं व कई उपाय भी करते हैं. मान्यताओं के अनुसार, जो भी भक्त मां दुर्गा की सच्चे मन से आराधना करते हैं व उपाय करते हैं माता रानी उनकी हर मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.
इसी बीच आपको बता दें कि नवरात्रि के दौरान माता रानी को भक्तजन लौंग चढ़ाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि माता रानी को लौंग क्यों चढ़ाया जाता है और इसका क्या महत्व है? नवरात्रि में देवी मां को क्यों चढ़ाया जाता है लौंग और क्या होता है इसका फायदा और क्या लौंग के किन उपायों को करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं.
लौंग का धार्मिक महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार लौंग का प्रयोग करना शुभ होता है.मान्यता है कि लौंग के प्रभाव से नकारात्मक शक्तियों खत्म हो जाती हैं और सकारात्मकता बनी रहती है. लौंग का प्रयोग विशेष कर पूजा पाठ और हवन आदि क्रियाओं में किया जाता है.
मां दुर्गा को लौंग चढ़ाने के होंगे ये लाभ
– लौंग चढ़ाने से मां दुर्गा शीघ्र प्रसन्न होती हैं. इसके प्रभाव से व्यक्ति को कभी पैसों की तंगी नहीं होती और सुख समृद्धि बढ़ती है.
– लौंग के प्रयोग से नकारात्मक शक्तियों दूर हो जाती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
– पूजा में लौंग का उपयोग करने से व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक रहता है और बीमारियां दूर होती हैं.
– लौंग के प्रयोग से व्यक्ति बुरी नजर से बच सकता है और ऐसे व्यक्ति पर कभी बुरी शक्तियां प्रभाव नहीं करती हैं.
– जो व्यक्ति देवी मां को लोग चढ़ाता है उसकी सभी मनोकामनाएं मां पूरी करती हैं.एक लाल कपड़े में कुछ लौंग लपेट लें.
नवरात्रि में कर सकते हैं ये कारगर उपाय
– यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाहते हैं तो एक लाल कपड़े में 2 लौंग, 5 इलायची और 5 सुपारी बांधे और मां दुर्गा को अर्पित करें. इस उपाय को करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं.
– यदि आप नौकरी में उन्नति चाहते है तो लौंग का ये उपाय आपके लिए लाभकारी होगा.इसके लिए प्रतिदिन आपको लौंग का जोड़ा अपने सर से सात बार उतारकर मां के चरणों में अर्पित करना चाहिए.
– राहु केतु ग्रह क्रूर ग्रहों में आते हैं.यदि कुंडली में इनसे जुड़ी समस्या है तो शिवलिंग पर रोज लौंग का जोड़ा चढ़ाने से आपकी परेशानी खत्म हो सकती है.
– घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए प्रतिदिन लौंग और कपूर जलाकर उसकी धूप घर के हर कोने में देना चाहिए.