Friday, February 7, 2025

Trainaccident जिंदा लोगो को निकालने का काम पूरा,रेल मंत्री ने लिया जायजा, बीजेपी ने आज के सभी कार्यक्रम स्थगित किये

बालासोर

रात में हुए एक्सीडेंट साइट पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल रात से  चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का  जायजा लिया. दरअसल रात में अंधेरे की वजह से  ट्रेन के डिब्बों के नीचे दबे और फंसे लोगों तक पहुंचने में सेना की टीम को  काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. अब सुबह से उजाले में साफ तौर से देखा जा सकता है कि लोग और कहां कहां फंसे हैं?

 

सभी जिंदा लोग निकाले गये – NDRF

रेलवे के तमाम बड़े अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं. आस पास से इलाकों  से मेडिकल सेवा के लिए डाक्टर्स की टीम लगातार काम कर रही है. एनडीआरफ के कमांडेंट जैकब किस्पट्टा के मुताबिक सभी जिंदा लोगो को निकाल लिया गया है. अब शवों को निकालने का काम जारी है

घटना में 3000 से 4000 लोगो के प्रभाति होने की आशंका

टीएमसी सांसद डोला सेन के मुताबिक दोनों एक्सप्रेस ट्रेन कोरमंडल एक्सप्रेस और SMVB हावड़ा एक्सेप्रेस  पूरी तरह से लोगो से भरी हुई थी. दोनो गाडियों में मिलकर कर करीब 4000 यात्री ट्रेन में सवार होंगे . ऐसे में दुर्घटना के समय ये सभी लोग ट्रेन मे ही मौजूद थे.

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

रात के अंधेरे में बहुत साफ दिखाई नहीं दे रहा था, अब दिन की रौशनी में देखने से पता चल रही है कि कई लोग रेल के डब्बों के नीचे भी फंसे हुए हैं. उन्हें रेस्क्यू करने का काम चल रहा है.

भीषण रेल दुर्घटना के देखते हुए बीजेपी ने फिलहाल सरकार के 9 साल पूरे होने उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित करने का फैसला किया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने  ट्वीट किय है कि “ओडिशा के बालासोर में कल शुक्रवार शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है. मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं. इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ–साथ देश भर में होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है. मैं परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news