भागलपुर ( रिपोर्टर-अजय कुमार) भागलपुर जिले में पुलिस अवर निरीक्षक (दरोगा) भर्ती परीक्षा आज 22 केंद्रों पर हुई . Daroga Exam एक हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए .सुबह समय से पहले ही ज्यादातर परीक्षा केंद्रों पर छात्र जमा होने शुरु हो गये . इस परीक्षा में शामिल होने दूसरे शहरो से भी छात्र आ रहे थे. कुछ छात्र परीक्षा शुरु होने के समय तक केंद्र तक नहीं पहुंच पाये. छात्रों का कहना था कि ट्रैफिक में फंस जाने के कारण उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में देरी हुई,लेकिन जैसा कि पहले से तय था कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरु होने के बाद किसी की एंट्री नहीं होगी.
'गाड़ी देर हो गई तो क्या करेंगे, कोई जानबूझकर देर थोड़े ही करता है. आपको मारने और गाली देने का अधिकार नहीं हैं'
Daroga Exam देने आये छात्रों की आवाज …. ट्रैफिक में देरी के कारण परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचे छात्र pic.twitter.com/aocLq7VS9w— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 17, 2023
Daroga Exam :गेट नहीं खुला तो दीवार फांदकर अंदर पहुंचा छात्र
देर से पहुंचे कई छात्रों का कहना था कि ट्रैफिक में फंस जाने के कारण उन्हें अपने केंद्र तक पहुंचने मे देरी हुई.नवगछिया से भागलपुर के बीच विक्रमशिला सेतु पर भयानक जाम हो जाने के कारण परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पहुंचने में देर हो गई. जब काफी बहस के बाद भी गार्ड्स ने गट खोलने से मना कर दिया तो एक परीक्षार्थी रवि कुमार मुख्य दरवाजे को फांदकर एग्जाम सेंटर के अंदर घुस गया.
ये है दरोगा भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी,लेट पहुंचने पर जब गार्ड ने नहीं खोला गेट तो कर दी ये हरकत..
आखिर कैरियर का सवाल है… बड़ी मुश्किल से एक मौका मिला है इसे छोड़ें तो कैसे…..#Bihar #BiharNews #BiharPolice pic.twitter.com/eldcDiXXhi— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 17, 2023
जबरन गेट कूद कर आये छात्र को गार्ड ने लात घूसों से पीटा
स्टूडेंट की हरकत देख सुरक्षाकर्मी भड़क गये और उन्होने आव देखा ना ताव, छात्र पर लात- घुसे बरसाने शुरु कर दिये. मामला नाथनगर इलाके के एसएस बालिका उच्च विद्यालय का है.
भागलपुर में दरोगा भर्ती परीक्षा केंद्र में जबरन घुसने को कोशिश के बाद गार्ड्स ने छात्र को बनाया दिया फुटबॉल, लात-घूसों से की पिटाई. लेट पहुंचने के कारण परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया#Bihar #BiharNews #BiharPolice pic.twitter.com/qH0J8NO7JD
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 17, 2023
छात्रा अपने भविष्य को लेकर आशंकित
घटना के बाद से छात्र दहशत में हैं.ज्यादातर छात्रों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से उन्हें एक मौके मिला था, वो भी खराब ट्रैफिक व्यवस्था के कारण हाथ से चला गया. उनका भविष्य खतरे में हैं. फिलहाल मामले को लेकर अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. मुख्य दरवाजे को फांदकर कर अंदर घुसे दरोगा के परीक्षार्थी को पुलिसकर्मी ने परीक्षा केंद्र से बाहर निकाल दिया है.