ब्यूरो रिपोर्ट, गया : गया में मुस्लिम समुदाय की एक सभा में JDU के पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी Ali Anwar Ansari को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की आलोचना करना भारी पड़ा.अली ने जैसे ही जैसे ही रामलला के भव्य मंदिर और प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठाया.उसी समय उनका मंच भरभरा कर बुरी तरह गिर गया. इस हादसे के कारण मंच पर मौजूद जेडीयू नेता सहित कई और लोग भी घायल हो गए.
Ali Anwar Ansari ने प्राण प्रतिष्ठा पर उठाये सवाल
अतरी प्रखंड के डिहुरी गाँव में यह जनसभा हो रही थी.जिसमें मुस्लिम समुदाय की तरफ से फ्रीडम फाइटर और पूर्व मंत्री अब्दुल कयूम अंसारी की 51वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही थी.इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी मुख्य वक्ता थे.मंच से अली अनवर अंसारी ने कहना शुरू किया की 22 जनवरी को श्रीरामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा है.सिर्फ वोट के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है.भगवान राम के जन्मदिन वाले दिन यह क्यों नही किया गया.उस दिन प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन क्यों नहीं किया गया?बस इतना कहते ही अचानक से मंच भरभरा कर गिर गया.मंच पर मौजूद सभी नेता जमीन पर आ गिरे.
भाषण के दौरान अचानक गिरा मंच
जब मंच गिरा, तब वहां गिनती के 10-12 लोग ही बैठे थे, लेकिन किसी को भी संभलने तक का मौका नहीं मिला. पल भर में ही पूरा मंच जमीन पर आ गया.मंच के गिरते ही सांसद अली अनवर अंसारी ने कहा,दाहिने पैर में हम बेल्ट बांधकर आये थे और आज बायाँ पैर भी चोटिल हो गया, लेकिन कोई बात नहीं है. उन्होंने आगे कहा जितने लोग आए सभी को आभार व्यक्त करते है.कार्यक्रम दोपहर बाद शुरू हुआ था. मंच पर अब्दुल कयूम अंसारी के कामों के कसीदे पढ़े जा रहे थे.मंच के गिरने से पहले ये कार्यक्रम सुचारू रूप से जारी था.