Thursday, November 21, 2024

एमपी में टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, सीएम योगी से भी मिले विक्रांत मैसी

The Sabarmati Rreport :  गुजरात के गोधरा कांड पर आधारिक फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ इन दिनों खूब चर्चा में हैं.प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ और विक्रांत मैसी के शानदार अभिनय की बदौलत फिल्म ने सिनेमाघरों में रफ्तार पकड़ ली है. फिल्म सिनेमाघरों में जम कर कमाई कर रही है. इस बीच इस फिल्म को मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में टैक्सफ्री कर दिया गया है.

The Sabarmati Rreport : सच्चाई सामने आनी चाहिये – डॉ.मोहन यादव  

एमपी सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है, ताकि अधिक से अधिक लोग गोधरा की घटना के दूसरे पहलू को देख सकें क्योंकि ये घटना अतीत का ऐसा काला अध्याय है, जिसकी सच्चाई फिल्म देखने के बाद समझ में आती है.

मोहन यादव ने इस फिल्म को तत्कालीन राजनीति से जोड़ते हुए कहा कि ‘राजनीति अपनी जगह है लेकिन वोटों की राजनीति के लिए इतना गंदा खेलना बहुत खराब बात थी. उस समय गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी ने कुशलता के साथ पूरी घटना को संभाला था. ऐसे में घटना की सच्चाई सामने आनी चाहिए.’

विक्रांत मैसी ने की योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

12वीं फेल के अभिनेता विक्रांत मैसी की इस फिल्म के लिए जम कर तारीफ हो रही है. फिल्म बीते शुक्रवार को  रिलीज हुई है और पहले हफ्ते  में अच्छी कमाई की है. इचने इंटेस सब्जेक्ट के बावजूद लोग फिल्म को देखने सिमेनाघरों में आ रहे हैं.  फिल्म ने पहले तीन दिन में अबतक 7.5 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है. फिल्म की तारीफ से उत्साहित अभिनेता विक्रांत मैसी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की है . सीएम योगी ने मैसी के साथ ये तस्वीर अपने सोशल मीडिया शेयर किया है. कयास लगाये जा रहे हैं कि ये फिल्म उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दी जाये.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news