The Sabarmati Report : 2022 के गोधरा कांड पर बनी और घटना के दूसरे पहलू को दिखाने का दावा करने वाली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के प्लासियो मॉल में अपने सहयोगियों के साथ ये फिल्म देखी, फिर फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया .
फिल्म The Sabarmati Report को हम उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करेंगे। pic.twitter.com/jyyijF2BN2
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2024
The Sabarmati Report देखने सिनेमाहॉल गये सीएम योगी
सीएम योगी आज सुबह 11.30 बजे के शो में अपने कैबिनेट के सहयोगियों और प्रदेश सरकार के अधिकारियों के साथ फिल्म देखने पहुंचे. ये फिल्म देश भर के सिनेमाघरों में 15 नवंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी तारीफ कर चुके हैं. पीएम मोदी ने फिल्म को देखने के बाद कहा था कि सबको ये फिल्म देखनी चाहिये.
मघ्य प्रदेश में भी फिल्म हो चुकी है टैक्स फ्री
हाल ही में मध्यप्रदेश में मोहन यादव सरकार ने राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था. मोहन यादव ने इस फिल्म की तरीफ करते हुए कहा था कि ये फिल्म इस घटना के दूसरे पहलू को दिखाती है, जो हर किसी को देखनी चाहिये.
हाल ही में सीओम योगी से मिले थे विक्रांत मैसी
मध्यप्रदेश में फिल्म के टैक्स फ्री हने के बाद अभिनेता विक्रांत मैसी यूली सीएम योगी आदित्यननाथ से भी मिले थे, और सीओम योगी को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया था. सभी से ये अनुमान लगाया गया था कि उत्तर प्रदेश में भी ये फिल्म टैक्स फ्री होगी.
विक्रांत मैसी के जबर्दस्त अभिनय की हो रही है तारीफ
फिल्म 12वीं फेल में जानदार अभिनय से फेमस हुए विक्रांत मैसी ने द साबरमती रिपोर्ट में भी अच्छा काम किया है.अपनी जानदार अभिनय की बदौलत लोगों को फिल्म से बांधा है. द साबरमती रिपोर्ट 2002 की गोधरा ट्रेन हादसे की घटना से जुड़ा है जिसमें ट्रेन की बोगी में अयोध्या से लौट रहे कारसेवक जल कर मर गये थे. फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म करने के बाद विक्रांत ने कहा कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं. यह फिल्म गुजरात में 2002 में कारसेवकों से भरी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाए जाने की घटना पर आधारित है.