Friday, November 22, 2024

Raju pal murder case: उमेश पाल की हत्या पर भड़के अखिलेश पूछा-ये रामराज्य है? सीएम ने कहा-हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे

शुक्रवार शाम प्रयागराज में बीएसपी विधायक राजू पाल (Raju pal murder case) की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल पर हुए हमले और उसकी मौत के बाद यूपी की राजनीति गरमा गई है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रयागराज की घटना पर तंज कसके हुए कहा कि, “उत्तर प्रदेश में इस तरह से गोली चलना, बम चलना और गैंगवार की तरह दिखना, ये सरकार पूरी तरह से विफल हुई है. ये रामराज्य है जहां खुलेआम बंदुकें चल रही हैं? पुलिस पूरी तरह से विफल है और इसकी जिम्मेदार भाजपा है.” अखिलेश ने इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी ट्वीट किया है.

जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “ये है उप्र में एनकाउंटर सरकार की झूठी छवि का सच्चा एनकाउंटर, जहां इलाहाबाद में सरेआम एक हत्याकांड के गवाह सहित दो पुलिसकर्मियों को बम-गोली से भून दिया गया. उप्र की भाजपा सरकार के तहत ऐसी सुरक्षा व क़ानून-व्यवस्था में आम जनता भयभीत है.”

ये भी पढ़ें- Congress 85th Convention: महाधिवेशन में दूसरे दिन होगी 3 प्रस्तावों पर चर्चा, प्रियंका के स्वागत में बिछाए गए फूल

विधानसभा में अखिलेश के तंज पर बोले सीएम योगी- हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे

वहीं एसपी प्रमुख के तंज पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में जवाब देते हुए कहा कि “ये जो अपराधी और माफिया हैं आखिर ये पाले किसके द्वारा गए हैं? क्या ये सच नहीं है कि जिसके खिलाफ FIR दर्ज है उन्हें सपा ने सांसद बनाया था? आप अपराधी को पालेंगे और उसके बाद आप तमाशा बनाते हैं. हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे.”

उमेश पाल को शनिवार रात उनके घर के सामने मारी गई गोली

आपको बता दें शुक्रवार शाम प्रयागराज में बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या (Raju pal murder case) के मुख्य गवाह उमेश पाल को उनके घर में घुसते समय गोली मार दी. मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की और फिर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि फायरिंग में उमेश पाल की सुरक्षा में लगे दो गनर भी गंभीर रूप से घायल हुए है.

उमेश पाल जनवरी 2005 में प्रयागराज में तत्कालीन बीएसपी विधायक राजू पाल (Raju pal murder case) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या में मुख्य आरोपी अतीक अहमद का भाई अशरफ अहमद बनाया गया था.
राजू पाल (Raju pal murder case) की विधवा पूजा पाल अब समाजवादी पार्टी की विधायक हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news