दिल्ली : G-7 की बैठक में शामिल होकर जापान से बाहर आये पीएम मोदी (PM Narendra Modi) अपनी विदेश यात्रा के अगले पड़ाव पपुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) पहुंचे , जहां उनका शानदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी का स्वागत खुद वहां के पीएम जेम्स मारापे (James Marape) ने किया. पीएम जेम्स मारापे (James Marape) पीएम मोदी (PM Narendra Modi) से मिलकर इतने अभिभूत हुए कि उन्होंने मेहमान का स्वागत करते हुए उनके पांव छू लिये. पूरी दुनिया में ये पहला मौक है जब किसी राजनयिक ने दूसरे राजनयिक का स्वागत करते हुए उनके पांव छू लिये हों. ये दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पपुआ में पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम : पापुआ न्यू पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत वहां के पीएम जेम्स मारापे ने पांव छूकर किया. पहली बार किसी राजनयिक ने दूसरे राजनयिक का स्वागत पैर छूकर किया है,#PapuaNewGuinea #Papua @narendramodi pic.twitter.com/auJwNGrZbi
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) May 21, 2023
पपुआ न्यूगिनी पहुंचने वाले पहले भारतीय पीएम मोदी
जापान में हुए G-7 समिट में शामिल होने के बाद पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी विजिट पर पहुंचे हैं. पीएम मोदी पहले भारतीय पीएम हैं जिन्होंने पापुआ न्यू गिनी का विजिट किया है.
Some more glimpses from a very special welcome in Papua New Guinea. pic.twitter.com/uHFCV2j0FA
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2023
पापुआ न्यू गिनी में परंपरा तोड़कर हुआ पीएम मोदी का स्वागत
पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी की ये यात्रा बेहद खास है. इस देश में ये नियम है कि यहां आने वाले किसी भी मेहमान का स्वागत शाम ढ़लने के बाद नहीं किया जाता है. सूर्यास्त के बाद यहां मेहमानों के स्वागत की परंपरा नहीं है. ऐसे में जब पीएम मोदी पहुंचे तो वहां रात हो चुकी है लेकिन यहां पीएम मोदी के लिए खास इंतजाम किया गया और खुद पीएम जेम्स मारापे ने एयरपोर्ट आकर पीएम मोदी का स्वागत किया . पीएम मोदी पहले शख्स है जिनके लिए इस देश ने अपनी परंपरा तोड़ दी है .
पापुआ न्यू गिनी ने क्यं तोड़ी अपनी परंपरा
पापुआ न्यू गिनी प्रशांत महासागर स्थित एक द्वीपीय देश हैं. यहां आम तौर पर किसी राजनायिक का औपचारिक स्वागत सूरज ढलने के बाद नहीं किया जाता है लेकिन विश्व पटल पर भारत की बढ़ते साख और महत्व को देखते हुए मेजबान देश ने भारत के साथ आपने संबंध को सुदृढ़ करने के लिए ये फैसला लिया
#WATCH | People from the Indian diaspora welcome Prime Minister Narendra Modi as he arrives in Papua New Guinea. pic.twitter.com/O2DfVjSRyd
— ANI (@ANI) May 21, 2023
पापुआ न्यू गिनी में स्थानीय लोगों से मिले पीएम
जैसा कि हमेसा होता है पीएम जिस देश की भी यात्रा पर जाते हैं सबसे पहले वहां बसे भारतीयों से मिलते हैं. पापुआ न्यू गिनी में भी पीएम ने यही किया. यहा स्थानीय भारतीय लोगों से मुलाकात की .
The Indian community in Papua New Guinea came in large numbers and showed remarkable affection. Thankful to them for the memorable welcome. pic.twitter.com/K1BT4RGe7B
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2023
इंडिया पैसिफिक कॉरपोरेशन समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी
इंडिया पैसिफिक कॉरपोरेशन समिट (FIPIC) में शामिल होन के लिए पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं. इस बैठक में 14 देशों के नेता हिस्सा ले रहे हैं. यहां बैठक मे हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी अस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जायेंगे. अस्ट्रेलिया मे पीएम मोदी लिटिल इंडिया के ना मसे जाने जाने वाले हैरिस पार्क क्षेत्र में स्थानीय लोगों के सामुयादिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे