Friday, November 8, 2024

PM Narendra Modi:पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने स्वागत में छू लिये पीएम मोदी के पांव,परंपरा तोड़कर किया ग्रैंड वैलकम

दिल्ली :  G-7 की बैठक में शामिल होकर जापान से बाहर आये पीएम मोदी (PM Narendra Modi) अपनी विदेश यात्रा के अगले पड़ाव  पपुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea)  पहुंचे , जहां उनका शानदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी का स्वागत खुद वहां के पीएम जेम्स मारापे (James Marape) ने किया. पीएम जेम्स मारापे (James Marape)  पीएम मोदी (PM Narendra Modi) से मिलकर इतने अभिभूत हुए कि उन्होंने मेहमान का स्वागत करते हुए उनके पांव छू लिये. पूरी दुनिया में ये पहला मौक है जब किसी राजनयिक ने दूसरे राजनयिक का स्वागत करते हुए उनके पांव छू लिये हों. ये दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

पपुआ न्यूगिनी पहुंचने वाले पहले  भारतीय पीएम मोदी

जापान में हुए G-7 समिट में शामिल होने के बाद पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी विजिट पर पहुंचे हैं. पीएम मोदी पहले भारतीय पीएम हैं जिन्होंने  पापुआ न्यू गिनी का विजिट किया है.

पापुआ न्यू गिनी में परंपरा तोड़कर हुआ पीएम मोदी का स्वागत

पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी की ये यात्रा बेहद खास है. इस देश में ये नियम है कि यहां आने वाले किसी भी मेहमान का स्वागत शाम ढ़लने के बाद नहीं किया जाता है. सूर्यास्त के बाद यहां मेहमानों के स्वागत की परंपरा नहीं है. ऐसे में जब पीएम मोदी पहुंचे तो वहां रात हो चुकी है लेकिन यहां पीएम मोदी के लिए खास इंतजाम किया गया और खुद पीएम जेम्स मारापे ने एयरपोर्ट आकर पीएम मोदी का स्वागत किया . पीएम मोदी पहले शख्स है जिनके लिए इस देश ने अपनी परंपरा तोड़ दी है .

पापुआ न्यू गिनी ने क्यं तोड़ी अपनी परंपरा

पापुआ न्यू गिनी प्रशांत महासागर स्थित एक द्वीपीय देश हैं. यहां आम तौर पर किसी राजनायिक का औपचारिक स्वागत सूरज ढलने के बाद नहीं किया जाता है लेकिन विश्व पटल पर भारत की बढ़ते साख और महत्व को देखते हुए मेजबान देश ने भारत के साथ आपने संबंध को सुदृढ़ करने के लिए ये फैसला लिया

पापुआ न्यू गिनी में स्थानीय लोगों से मिले पीएम

जैसा कि हमेसा होता है पीएम  जिस देश की भी यात्रा पर जाते हैं सबसे पहले वहां बसे भारतीयों से मिलते हैं. पापुआ न्यू गिनी में भी पीएम ने यही किया. यहा स्थानीय भारतीय लोगों से मुलाकात की .

इंडिया पैसिफिक कॉरपोरेशन समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी

 

इंडिया पैसिफिक कॉरपोरेशन समिट (FIPIC) में शामिल होन के लिए पीएम मोदी   पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं. इस बैठक में 14 देशों के नेता हिस्सा ले रहे हैं. यहां बैठक मे हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी अस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जायेंगे. अस्ट्रेलिया मे पीएम मोदी लिटिल इंडिया के ना मसे जाने जाने वाले हैरिस पार्क क्षेत्र में स्थानीय  लोगों के सामुयादिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news