Monday, December 23, 2024

JDU Lalan Singh :जेडीयू के नेता ने किया ललन सिंह के इस्तीफे की खबर का खंडन,कहा लोग गलत अफवाह फैला रहे हैं

पटना  : ( अभिषेक झा-ब्यूरोचीफ) जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह JDU Lalan Singh के इस्तीफे की खबर के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता  विजय चौधरी ने इन  खबरों को अफवाह करार दिया है और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. आज सुबह से ये खबर मीडिया की सुर्खियों में है कि ललन सिंह  पार्टी में अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे. खबरों के लगातार जारी रहने के बीच जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी जेडीयू कार्यालय पहुंचे और उन्होंने ललन सिंह के इस्तीफे की खबर को सीधे खारिज कर दिया. उन्होंने मीडिया पर गलत खबरें फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया में कुछ लोग हैं जो ग़लत खबरें फैला रहे हैं.

JDU Lalan Singh के इस्तीफे की खबर अफवाह – विजय चौधरी 

ललन सिंह के इस्तीफे की खबर पर आनन-फानन जेडीयू कार्यालय पहुंचे विजय चौधरी ने कहा कि ललन सिंह के इस्तीफे की खबर केवल अफवाह है. ऐसी कोई बात नहीं है. 29 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में क्या कुछ होगा, इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फैसला लेते हैं . फिलहाल ललन सिंह के इस्तीफे की खबर को विजय चौधरी ने खारिज कर दिया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बिहार की सियासी गलियारों में जो हलचल है,उससे ऐसा प्रतीत होता है कि बिहार में राजनीतिक रुप से कुछ बड़ा होने वाला है… सियासी गलियारों में ऐसी चर्चाएं भी है.

ललन सिंह के अध्यक्ष के रुप में 2 साल का कार्यकाल पूरा

आपको बता दें कि 29 दिसंबर को दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस बैठक में नीतीश कुमार कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं. इसमें से एक फैसला अध्यक्ष को बदलना भी हो सकता है. पिछले कुछ दिनों से बिहार में ये चर्चा तेज है कि ललन सिंह की लालू परिवार से नजदीकियां बढ़ने के कारण नीतीश  कुमार नाराज हैं. इस बीच पार्टी के अध्यक्ष के रुप में ललन सिंह का दो साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. ललन सिंह को 31 जुलाई 2021 को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए था.

 राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बदल सकता है राष्ट्रीय अध्यक्ष

ऐसे में ये खबरें आ रही है कि नीतश कुमार ललन सिंह की जगह पर किसी अन्य विश्वासी को अपनी पार्टी की कमान दे सकते हैं या फिर खुद अपने पास ही अध्यक्ष पद रख सकते हैं.

दरअसल आज सुबह से मीडिया में  सूत्रों के हवाले से ये खबर है कि ललन सिंह ने आज सुबह ही पार्टी के नेता नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा भेज दिया है, लेकिन विजय चौधरी की सफाई के बाद फिलहाल इस खबर पर विराम लग गया है.

ये भी पढ़ें-Yogi Adityanath ने दिए सख्त निर्देश,यूपी में इन मंदिरों के आसपास न बने बड़ी…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news