Monday, March 31, 2025

मां ने अपने सामने ही बेटे को उकसाया, युवती से दुष्कर्म, हाई कोर्ट ने बनाया सह आरोपी

जबलपुर,28 मार्च : मध्य प्रदेश हाई कोर्ट High Court  के जस्टिस प्रमोद कुमार अग्रवाल ने दुष्कर्म के एक मामले में तस्वीर साफ की. कोर्ट ने टिप्पणी की “भले ही महिला दुष्कर्म नहीं कर सकती लेकिन उसको उकसाने के मामले में सहआरोपी बनाया जा सकता है.” मामले के अनुसार भोपाल की पीड़ित युवती ने युवक और उसकी मां के खिलाफ आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसके बाद आरोपी जमानत के लिए हाई कोर्ट पहुंचे. सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने ये टिप्पणी की.

High Court – युवती से दुष्कर्म, आरोपी की मां ने दिया साथ

भोपाल के छोला मंदिर थाने के पास रहने वाली युवती ने एक परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया “युवक ने उससे दुष्कर्म किया. इस घटना में युवक की मां और युवक का भाई भी शामिल है.” शिकायत के अनुसार “आरोपी का नाम अभिषेक गुप्ता, उसकी मां का नाम रीता गुप्ता और भाई का नाम प्रशांत गुप्ता है.” युवती ने बताया “वह अपनी मां के साथ छोला मंदिर थाना क्षेत्र में रहती है. अभिषेक गुप्ता पड़ोसी था. अभिषेक ने उसके साथ शादी का प्रस्ताव रखा. उसने शादी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया. इसके बाद होटल में दोनों की सगाई हुई.”

सगाई के बाद युवती का शारीरिक शोषण

शिकायत के अनुसार “सगाई के बाद अभिषेक गुप्ता ने युवती के साथ 3 बार शारीरिक संबंध बनाए. तीनों बार अभिषेक गुप्ता ने अपने घर में ही युवती से दुष्कर्म किया. इस दौरान युवक की मां रीता गुप्ता घर में मौजूद रही. रीता गुप्ता ने लड़के को समझाया कि क्योंकि तुम्हारी सगाई हो गई है इसलिए शारीरिक संबंध बनाने में कुछ गलती नहीं है.” युवती ने शिकायत में बताया “कुछ दिनों बाद उसकी मां का देहांत हो गया. मां के निधन के बाद अभिषेक गुप्ता, रीता गुप्ता और प्रशांत गुप्ता ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और शादी से मना कर दिया.”

High Court ने सेशन कोर्ट के फैसले को सही ठहराया

परेशान होकर युवती ने छोला मंदिर पुलिस थाने में अभिषेक गुप्ता के खिलाफ दुष्कर्म और उसकी मां और भाई के खिलाफ दुष्कर्म के लिए उकसाने और सहयोग देने का मामला दर्ज करवाया. भोपाल सेशन कोर्ट ने इन तीनों को आरोपी मानते हुए जमानत देने से मना कर दिया. जमानत लेने के लिए आरोपी जब मध्य प्रदेश हाई कोर्ट पहुंचे. हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को सही मानते हुए कहा “यदि कोई महिला किसी को दुष्कर्म के लिए उकसाती है तो उसे सहआरोपी बनाया जा सकता है.” युवती की तरफ से हाईकोर्ट में पक्ष रखने वाले एडवोकेट सीएम तिवारी ने ये जानकारी दी. अब आरोपी महिला के खिलाफ भी 376 r/w 34, 109 और 506-11 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news