Baba Siddiqui murder case : बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पुलिस ने उस चौथे आरोपी की पहचान कर ली है जो तीनों शूटरों को हमले का निर्देश दे रहा था. हत्याकांड में शामिल चौथा आरोपी पंजाब के जालंधर का रहने वाला है. आरोप है कि जालंधर जिले के नकोदर गांव का रहने वाला जीशान अख्तर उन तीनों शूटरों को निर्देश दे रहा था.
Baba Siddiqui murder case का चौथा आरोपी मुंबई से फरार
पुलिस के मुताबिक जीशान अख्तर मुंबई से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इससे पहले पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल दो हमलावरों को गिरफ्तार किया था, जिनकी पहचान हरियाणा के गुरमेल बलजीत सिंह और यूपी के बहराइच जिले के धर्मराज कश्यप के रूप में हुई है. रविवार को दोनो आरोपियो को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने गुरमेल को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया .वहीं आरोपी धर्मराज कश्यप को लेकर जांच हो रही है. धर्मराज कश्यप खुद को नाबालिग बता रहा है. उसकी उम्र को लेकर कागजों की जांच हो रही है.
जीशान अख्तर पर पहले से हत्या-डकैती के मामले दर्ज
पंजाब के जालंधऱ काे रहने वाले जीशान अख्तर पर दो साल पहले 2022 में हत्या और डकैती का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में वो पटियाला के जेल में बंद था. इसी साल जून में जेल से छूट कर बाहर आया था.पुलिस के मुताबिक पटियाला जेल में रहते हुए जीशान अख्तर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आया और वहीं गैंग में शामिल भी हो गया. जेल से आने के बाद वो हरियाणा के कैथल में रहने वाले गुरमेल के घर गया और वहीं से एक साथ मुंबई के लिए निकल गया. मुंबई में पिछले करीब डेढ़ महीने से किराये पर घऱ लेकर रह रहा था. जीशान अख्तर ने तीनों शूटरों को ट्रेन किया औऱ कब, कहां और कैसे हत्यकांड के अंजाम देना है , इसका निर्देश दिया. वो लगातार इन शूटरों को हमले को लेकर निर्देश दे रहा था. आरोप है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए जीशान अख्तर ने ही किराए का घर और हथियार आदि का इंतजाम किया था.
10वीं तक पढ़ा लिखा है 21 साल का जीशान अख्तर
जीशान अख्तर को लेकर पुलिस के पास जो जानकारी है उसके मुताबिक उसने 10वीं तक की पढ़ाई अपने गांव कैथल के ही स्कूल में की है और उसके पिता गांव में ही ठेकेदार का काम करते हैं. पुलिस लगातार जीशान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.जीशान के छुपने के संभावित जगहों पर मुंबई पुलिस छापेमारी कर रही है, वहीं पंजाब पुलिस से भी लगातार संपर्क में है.