Sunday, September 8, 2024

Traffic in the Sky क्या है मामला,लखनऊ के आसमान में ऐसा क्या हो गया ?

लखनऊ:अपने कभी आसमान में ट्रैफिक Traffic in the Sky जैसे बात सुनी है..?पर ये हुआ है उत्तर प्रदेश के लखनऊ में.मंगलवार की दोपहर तो लखनऊ में एक साथ कई विमान आने के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति हो गई. इसी दौरान दिल्ली से एयर एशिया की उड़ान पहुंच गई.दिसंबर शुरू नहीं हुआ है लेकिन कोहरे का कहर ट्रेनों और विमान सेवा पर पड़ने लगा है. लगातार ट्रेनें लेट हो रही हैं.विमान धुंध और कोहरे के कारण उतर नहीं पा रहे हैं. इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के जरूरी काम लेट हो जा रहे हैं. ऐसे में ज्यादातर विमान अब दोपहर में ही उतर रहे हैं.

Traffic in the Sky क्या है मामला

मंगलवार को लखनऊ में अजब स्थिति हो गई.वहां के आकाश में ट्रैफिक जाम जैसी हालत हो गई. एयरपोर्ट पर कन्जेशन के कारण ATS ने दिल्ली से पहुंचे एयर एशिया के विमान को कुछ देर हवा में ही चक्कर काटने के लिए कहा.जब काफी देर तक विमान को उतरने की इजाजत नहीं मिल सकी तो फ्यूल कम होने लगा. इस पर पायलट विमान को लेकर वापस दिल्ली चला गया.शाम में कन्जेशन कम होने पर वापस विमान आया.एक तरफ कोहरे के कारण विमान यात्रियों को लेटलतीफी का सामना करना पड़ रहा है और अब ये बात सामने आई है.

ATS ने क्या कहा

इस मामलें पर पर एटीसी ने सफाई देते हुए कहा की पीक आवर के कारण एयरपोर्ट पर कन्जेशन है.इसलिए एटीसी ने विमान को होल्ड करने के लिए बोल दिया. इस पर पायलट विमान को लेकर वापस दिल्ली चला गया.वहां से शाम में दोबारा लखनऊ पहुंचा और विमान लैंड कर सका.प्लेन करीब 2:20 बजे दिल्ली वापस उतरा था और शाम करीब छह बजे लखनऊ लौटा. विमान नहीं उतरने को लेकर यात्रियों को सही जानकारी नहीं दी गई.यात्रियों ने कोहरे को ही कारण माना.

यात्री ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

इस घटना पर एक यात्री ओमकार नालवाड़े ने सोशल मीडिया पर हैरानी जताते हुए कहा कि उसी दृश्यता में अन्य उड़ानें उतर रही थीं.यह उड़ान लखनऊ से आगे पुणे तक जाती है.वहां जाने वाले यात्री भी बड़ी संख्या में विमान में सवार थे.एयर इंडिया की उड़ान संख्या 9 आई 947 कम दृश्यता के कारण मंगलवार को प्रयागराज में नहीं उतर पाई.इस उड़ान में कुल 59 यात्री थे.इस प्लेन को 11 बजे प्रयागराज में उतरना था लेकिन क्लेयरटी कम होने के कारण इसे लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया. सब ठीक होने के बाद ये उड़ान 12:45 पर दोबारा प्रयागराज के लिए रवाना हुई.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news