Saturday, July 27, 2024

गांबिया में कफ सिरफ पीने से हुई मौत मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी के साथ हरियाणा में भी जारी

 

अफ्रीकी देश गांबिया में कफ सिरफ पीने से हुई बच्चों के मौत के मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ साथ हरियाणा में चंडीगढ़ और पंचकूला के अधिकारी भी इस कंपनी के अंदर इस मामले की जांच कर रहे हैं.विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच  कर रहे हैं.

भारत से कफ सिरफ एक्सपोर्ट करने वालों में से एक कंपनी मेडिन फार्मास्यूटिकल्स सोनीपत के कुंडली में स्थित  है.डब्ल्यूएचओ ने भारत की कंपनियों की चार कफ सिरप को जानलेवा  घोषित कर दिया है.चार कफ सिरप प्रोमेथाजोन ओरल सोल्यूशन, कोफिक्समेलिन बेबी कफ सिरप, मैकोफ बेबी कफ सिरप और मैगरिप कोल्ड सिरप जानलेवा घोषित किया गय है.

कंपनी मेडिन फार्मास्यूटिकल्स  मेडिसन कंट्रोल एजेंसी के प्रोडक्शन और प्रोडक्ट्स   के आयात निर्यात पर रोक  लगा दी गई .

Latest news

Related news