Wednesday, March 12, 2025

बेतिया में  अपराधियों का कहर,घर में घुसकर पांच को मारी गोली,दो की हालत गंभीर

एक बार फिर बिहार में सुशासन सरकार को अपराधियों ने चुनौती दी है. इस बार बेतिया में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. बेगूसराय में सीरियल फायरिंग के बाद अब बेतिया भी गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. जानकारी के मुताबिक  अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए 5 लोगों को गोली मार दी. जिसके बाद इलाके में पूरी तरह दहशत का माहौल हो गया है.

ये घटना बेतिया के योगापट्टी थाना क्षेत्र के गोलाघाट डुमरी के अहिरौली गांव की है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार तीन की संख्या में बदमाशों ने अहरौली गांव निवासी राजा बाबू पटेल के घर मे घुसकर जमकर फायरिंग की. जिसमें पांच लोगों को गोली लगी है .दो गंभीर रूप से घायल हैं जिनकी हालत चिंताजनक है.

घटना की सूचना मिलते ही मौके वारदात पर पुलिस पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है.सबसे बड़ा सवाल ये है कि तमाम मुस्तैदी के बाद भी अपराधी इस तरह की वारदात करने में सफल कैसे हो जाते हैं? क्या पुलिस का डर जो अपराधियों में होना चाहिए वो खत्म हो चुका है?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news