Sunday, February 23, 2025

Parliament Session: विरोध-प्रदर्शन के साथ हुई सत्र की शुरुआत, विपक्ष का पीएम पर ध्यान भटकाने का आरोप

सोमवार (24 जून, 2024) को अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है. सत्र के पहले दो दिन नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी समेत सरकार के मंत्रियों ने सबसे पहले शपथ ली. सभी सांसदों के शपथ लेने के बाद 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. वहीं, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने 18वीं संसद के पहले सत्र की शुरुआत ही धरना प्रदर्शन के साथ की.

संसद के बाहर इंडिया गठबंधन के किया प्रदर्शन

INDIA गठबंधन के नेताओं ने संसद परिसर में संविधान की प्रति लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “संविधान को बचाने के लिए हमने जो कोशिश की थी उसमें जनता हमारे साथ है लेकिन मोदी जी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की. इसलिए आज हम यहां एकत्रित होकर विरोध कर रहे हैं. यहां पर गांधी जी की प्रतिमा थी और हम यहीं पर विरोध कर रहे हैं… हर लोकतांत्रिक नियमों को तोड़ा जा रहा है इसलिए हम बता रहे हैं कि मोदी जी आज संविधान के तहत चलिए…”

देश चलाने के लिए आम सहमति ज़रूरी है-पीएम मोदी

संसद के शुरु होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “… अगर हमारे देश के नागरिकों ने लगातार तीसरी बार किसी सरकार पर भरोसा किया है, तो इसका मतलब है कि उन्होंने सरकार की नीतियों और नीयत पर मुहर लगाई है. मैं आप सभी के समर्थन और भरोसे के लिए आभारी हूं. सरकार चलाने के लिए बहुमत ज़रूरी है, लेकिन देश चलाने के लिए आम सहमति ज़रूरी है.”

ये भी पढ़ें-Sonakshi-Zaheer Wedding : पति जहीर संग रोमांटिक डांस करती नजर आई सोनाक्षी, पिता शत्रुघन ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news