Friday, November 8, 2024

दिवाली से पहले ही फ़ैल रहा प्रदुषण का खौफ, पटाखा फोड़ने वालों सावधान, मिलेगी बड़ी सजा!

जाड़े के कोहरे से पहले राजधानी दिल्ली को प्रदूषण की मोती परत ने ढकना शुरू कर दिया है. दिल्ली पर प्रदूषण का खतरा मंडराने लगा है. इसमें सबसे बड़ा ओछल आता है दिवाली पर जब दिवाली पर पटाखों के ज़हरीले धुंए के बीच प्रदूषण की रफ़्तार भी तेज़ी से बढ़ने लगती है, लेकिन इस बार दिवाली से पहले ही हवा की गुणवत्ता बद से बद्तर होती जा रही है. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने 19 अक्टूबर को इमरजेंसी मीटिंग की. जिसमें CAQM ने दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है. आइये बताते हैं क्या है या नया एक्शन प्लान और कैसे दिल्ली की आबो हवा को प्रदुषण से बचाएगा.

GRAP के इस एक्शन के तहत हर दिन राजधानी और राजधानी से सटे इलाकों की सडकों पर सफाई होगी. सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा. वहीँ कुछ प्रतिबन्ध भी लागो किया जाएगा . जैसे कि होटल या रेस्टोरेंट में कोयले या तंदूर का इस्तेमाल नहीं होगा. अस्पतालों, रेल सर्विस, मेट्रो सर्विस जैसी जगहों को छोड़कर कहीं और डिजल जनरेटर का इस्तेमाल नहीं होगा. लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें, इसके लिए पार्किंग फीस बढ़ा दी जाएगी. इलेक्ट्रिक या CNG बसें और मेट्रो सर्विस के फेरे बढ़ाए जाएंगे.

वैसे आपको बता दें प्रदुषण से बिगड़ते हालत सिर्फ राजधानी दिल्ली के नहीं बल्कि यूपी, हरियाणा, बिहार जैसे राज्यों का भी यही हाल है . हालाँकि इनमे से सबसे ज्यादा प्रदूषण हरियाणा के फरीदाबाद में दर्ज किया गया है.

एक बार इस लिस्ट पर नज़र डालिये जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 20 अक्टूबर की अल सुबह साझा किया . इसमें वो सभी राज्य और शहरों के नाम शामिल है जो प्रदुषण कि चपेट में घिरते जा रहे है .
राज्य शहर वायु गुणवत्ता कैटेगरी
हरियाणा फरीदाबाद- 304 बहुत खराब
उत्तर प्रदेश- मेरठ- 286 खराब
उत्तर प्रदेश- बागपत- 283 खराब
उत्तर प्रदेश- गाजियाबाद- 276 खराब
उत्तर प्रदेश- नोएडा- 269 खराब
हरियाणा- कैथल- 269 खराब
बिहार- कटिहार- 258 खराब
उत्तर प्रदेश- हापुड़- 252 खराब
उत्तर प्रदेश- बुलंदशहर- 249 खराब
उत्तर प्रदेश- ग्रेटर नोएडा – 237 खराब
हरियाणा- बहादुरगढ़- 235 खराब
बिहार- दरभंगा- 230 खराब
दिल्ली-228 खराब
प्रदुषण के इन आकड़ों को कम करने के लिए. प्रदूषण के कहर को नियंत्रण करने के लिए दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी है कि पटाखों पर प्रतिबंध तो पहले ही लगा दिया गया था, अब सरकार ने पटाखे जलाने पर जुर्माने का भी ऐलान कर दिया है. अगर राजधानी में कोई भी शख्स पटाखे फोड़ता पाया गया तो उस पर 200 रुपये का जुर्माना लगेगा, वहीं उसे 6 महीने जेल में भी काटने पड़ सकती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news