Friday, March 14, 2025

Badrinath Dham : विधि-विधान से खुले विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट

श्री बदरीनाथ धाम। विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम Badrinath Dham  के कपाट वैदिक मंत्रोचारण एवं सेना गढ़वाल स्काउट जोशीमठ के बैंड की भक्तिमय स्वर लहरियों एवं जय बदरीविशाल के उदघोष के साथ विधि-विधान से आज रविवार को प्रातः 6 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गये हैं। इस अवसर पर दस हजार से अधिक तीर्थ यात्री कपाट खुलने के साक्षी बने।

Badrinath Dham में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

कपाट खुलने के दौरान वेदवेदांग संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ के छात्रों शिक्षकों द्वारा श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार पर स्वास्तिवाचन किया गया। बदरीनाथ पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश द्वारा बदरीनाथ मंदिर को भब्य रूप से फूलों से सजाया गया था। बदरीनाथ में कल रात से रूक- रूककर बारिश हो रही थी लेकिन आज कपाट खुलते समय हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन मौसम साफ रहा समीपवर्ती पहाड़ियों पर बर्फ साफ दिखाई दे रही थी।

दानीदाताओं तथा भारतीय सेना ने तीर्थयात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन किया माणा महिला मंगल दल द्वारा पारंपरिक चांचड़ी , चौंफुला नृत्य से भगवान बदरीविशाल एवं यात्रियों का स्वागत किया। जिला मुख्यालय से आये प्रादेशिक रक्षा दल के महिला बैंड की भी धूम रही। मंदिर समिति स्वयं सेवकों, पुलिस, आईटीबीपी, होमगार्ड द्वारा दर्शन व्यवस्था में पर्याप्त योगदान किया गया।

मंदिर समिति ने दी शुभकामनाएं

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति(बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कपाट खुलने के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं कहा कि मंदिर समिति तीर्थ यात्रियों को भगवान बदरीविशाल के सरल- सुगम दर्शनों हेतु प्रतिबद्ध है इस यात्राकाल में भी भारी संख्या में तीर्थ यात्री श्री बदरीनाथ धाम दर्शन हेतु पहुंचेंगे।

Badrinath Dham में धूमधाम से खुला कपाट

कपाट खुलने की प्रक्रिया के अंतर्गत बीते शनिवार शाम को योग बदरी पांडुकेश्वर से श्री उद्धव जी श्री कुबेर जी तथा आदि गुरू शंकराचार्य की गद्दी बदरीनाथ धाम के रावल गाइूघड़ा तेलकलश श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गया था। रविवार 12 मई को प्रातः साढ़े तीन बजे से बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय सहित मंदिर समिति पदाधिकारी एवं सदस्य तथा विशिष्ट अतिथि रावल, धर्माधिकारी वेदपाठी, साधु- संत तथा हकहकूकधारी क्रमश डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत, मेहता, भंडारी कमदी थोक के प्रतिनिधि मंदिर समिति अधिकारी, कर्मचारी मंदिर परिसर में पहुंच गये थे।

अब होंगे बदरीविशाल के दर्शन

रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी सहित धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल एवं वेदपाठी रविंद्र भट्ट ने द्वार पूजन किया।पूजा- अर्चना, वैदिक मंत्रोचारण के पश्चात रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोल दिये कपाट खुलते ही मां लक्ष्मी मंदिर गर्भ गृह से अपने मंदिर परिक्रमा स्थित मंदिर में विराजमान हो गयी तथा श्री उद्धव जी एवं श्री कुबेर जी सहित गाडू घड़ा तेलकलश बदरीश पंचायत में विराजमान हो गये। इस दौरान संपूर्ण बदरीनाथ धाम में में जय बदरीविशाल का उदघोष होने लगा तथा अभिषेक से पहले भगवान बदरीविशाल के निर्वाण दर्शन शुरू हुए तथा दिन में अभिषेक के बाद भगवान बदरीविशाल के निर्वाण दर्शन होंगे।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही सभी निकटवर्ती मंदिरों श्री गणेश मंदिर, श्री घंटाकर्ण मंदिर, श्री गरूड़ मंदिर,श्री लक्ष्मी माता मंदिर,श्री आदि केदारेश्वर मंदिर,आदि गुरू शंकराचार्य मंदिर मातामूर्ति मंदिर तथा भविष्य बदरी मंदिर सुवाई तपोवन के कपाट भी खुल गये हैं।

इस अवसर पर स्वामी मुकुंदानंद महाराज,स्वामी गोविंदानंद महाराज, संस्कृति एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ठ, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, एसपी सर्वेश पंवार, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति सदस्य कृपाराम सेमवाल,वीरेंद्र असवाल, आशुतोष डिमरी, भास्कर डिमरी, मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, थाना प्रभारी एलपी बिजल्वाण,ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, राजेंद्र सेमवाल मीडिया प्रभारी डा़ हरीश गौड़,राज परिवार से ठाकुर भवानी प्रताप सिंह, राजगुरू कांता प्रसाद नौटियाल, कृष्णानंद नौटियाल, विनोद डिमरी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट,विवेक थपलियाल जेई गिरीश रावत, जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी, लेखाकार भूपेंद्र रावत,संदेश मेहता दफेदार कुलानंद पंत, हरेंद्र कोठारी आदि मौजूद रहे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news