Friday, February 21, 2025

25 मई को खुलेंगे श्री हेमकुंट साहिब के कपाट

Hemkund Sahib :  देहरादून : उत्तराखंड में चारधाम के कपाट खुलने की तारीख सुन्श्चित हो जाने के बाद अब  सिख श्रद्धालुओं के पवित्र तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की दिन की घोषणा कर दी गई है. इस साल ग्रीष्म काल के लिए श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई से खोल दिये जायेंगे. गुरुद्वारे के कपाट पहली अरदास के साथ ही  खुल जायेंगे.

Hemkund Sahib के कपाट 25 मई से 10 अक्टूबर तक रहैंगे खुले 

इस सिलसिले में गुरुवार को उत्तराखंड के  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मुलाकात की और उन्हें इस वर्ष श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि की जानकारी दी.एनएस बिंद्रा ने मुख्य सचिव को बताया कि ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष गुरुद्वारे के कपाट 25 मई को खोले जाएंगे.

हेमकुंड साहिब उत्तराखंड के उत्तराखंड के चमोली जिले में मौजूद सिखों के लिए एक बेहद पवित्र स्थल है. हर साल यहां लाखों श्रद्धालु गुरुद्वारा में मत्था टेकने आते हैं. हर साल ठंढ के मौसम में इस गुरुद्वारे को बंद बंद कर दिया जाता है क्योंकि ये गुरुद्वारा और आस पास का पूरा इलाका बर्फ से ढंक जाता है. एहतियात के तौर पर  उत्तराखंड सरकार और गुरुद्वारा कमेटी ठंढ के मौसम में यहां के कपाट बंद कर देते हैं. इस साल अभी पहाड़ों पर  हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण फिलहाल हेमकुंड साहिब पूरी तरह से बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है, रास्तों पर बर्फ की मोटी परत जमी हुई है. अब जब मई के महीने में कपाट के खुलने की तिथि घोषणा हो गई है तो धीरे-धीरे रास्तों पर पड़े बर्फ को हटाने का काम शुरू किया जाएगा.

10 अक्टूबर तक चलेगी यात्रा 

इस साल हेमकुंड साहब के कपाट 25 मई से लेकर 10 अक्टूबर तक खुली रहेगी.  10 अक्टूबर को  श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा का समापन हो जाएगा. इस साल हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए  लाखों  श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news