मुरादाबाद के एक जूनियर हाई स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने और उनके प्राइवेट पार्ट से छेड़खानी करने के आरोप में एक साथ 9 बच्चियों के परिजनों ने टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मुरादाबाद में एक जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक की घिनौनी करतूत सामने आई है। शिक्षक स्कूल में बच्चियों को पढ़ाने के बहाने उनसे छेड़छाड़ करता था. शिक्षक की इस करतूत का पता तब चला जब शिक्षक की हरकत से डरी स्कूल की बच्चियों ने अपने परिजनों से शिकायत की. बच्चियों के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ तहरीर देते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने बच्चियों के परिजनों की तहरीर के आधार पर शिक्षक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.मामले की जानकारी लगते ही आरोपी शिक्षक स्कूल से फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
ये है पूरा मामला
मामले की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया कि 5 सितंबर को गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल जो कालाझाण्डा गांव में स्थित है और ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में पड़ता है. इस स्कूल के कुछ बच्चों के परिजन अपने बच्चों के साथ शिक्षक द्वारा हो रही छेड़खानी की शिकायत करने पहुंचे. जिस शिक्षक के विरुद्ध वह शिकायत करने पहुंचे थे वह शिक्षक उसी दौरान स्कूल से फरार हो गया. उसके बाद बच्चों के परिजन अपनी तहरीर लेकर थाने आए उस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.