अय़ोध्या(Ayodhya) में श्रीराम (ShriRam) के करोड़ों भक्तों की आस्था ने आकार ले लिया है. जल्द ही भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में (Ayodhya ShriRam Temple) भव्य मंदिर बन कर तैयार हो जायेगा. मंदिर निर्माण का कार्य आखिरी चरण में है. कुछ हिस्से तो बन कर तैयार हैं और कुछ हिस्से निर्माण के आखिरी चरण में हैं.
श्री राम जन्मभूमि पर चले भव्य मंदिर निर्माण कार्य प्रगति का एक चलचित्र।
अयोध्या जी में बन रहा यह दिव्य मंदिर पूरे विश्व पटल पर युगों- युगों स्मरणीय रहेगा। pic.twitter.com/TvhuQWOZ5y
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) May 17, 2023
सुंदर चित्रकारी से सजा गर्भगृह,काम पूरा हुआ
इस दौरान श्रीराम मंदिर तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया पर मंदिर निर्माण की प्रगति के कई वीडियो जारी किये हैं. मंदिर का गर्भगृह बन कर तैयार है.इसकी दीवारों पर सुंदर नक्काशी की गई है . गर्भगृह की ताजा तस्वीर सामने आई है जो बेहद सुंदर है.
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गृभगृह की दीवार।
अद्भुत, अलौकिक…भव्य रूप ले रहा मंदिर। pic.twitter.com/XiBtzocDb4
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) May 17, 2023
श्रीराम मंदिर का लगभग 85 प्रतिशत काम पूरा
पूरे मंदिर परिसर को सुंदर नक्काशीदार पत्थरों से सजाया गया है.पूरे मंदिर का लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा तैयार हो गया है . छत का काम का काम चल रहा है. अभी ग्राउंड फ्लोर पर भी आखिरी दौर का काम चल रहा है. मंदिर के परिक्रमा मार्ग से लेकर कोली मंडप तक पर छत बनाने का काम पूरा हो चुका है. गुढ़ी मंडप पर छत चढाने की प्रकिया जारी है.
राम राष्ट्र की संस्कृति हैं, राम राष्ट्र के प्राण हैं।
राम के मंदिर का मतलब भारत का नवनिर्माण है।। pic.twitter.com/qhdBW1UzrT— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) May 15, 2023
गर्भगृह को तकनीकी विशेषज्ञ अंतिम रूप देने में जुटे
मंदिर के अंदर टेक्निकल एकस्पर्ट फिनिशिंग टच देने में लगे हैं. मंदिर में जहां भगवान राम लला को विराजमान करेंगे उसका काम भी लगभग पूरा हो गया है .
![ayodhya shriram mandir garbh griha](https://www.thebharatnow.in/wp-content/uploads/2023/05/garbh-300x253.jpg)
श्रीराम मंदिर का कार्यालय बन कर हुआ तैयार
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का स्थाई कार्यालय बन कर तैयार हो चुका है, 22 मई को इस कार्यालय में गृहप्रवेश का कार्यक्रम रखा गया है .
![Shriram Mandir , Ayodhya](https://www.thebharatnow.in/wp-content/uploads/2023/05/shriram-mandir-photo-300x169.jpg)
2024 की शुरुआत में जनवरी माह में भगवान श्री रामलला इस मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होंगे. बनते हुए मंदिर के भव्य स्वरुप को देखकर भक्त बस उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब उन्हें यहां आकर साक्षात पूजन करने का अवसर प्राप्त होगा.मंदिर निर्माण का कार्य 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. मंदिर का निर्माण कार्य तय समय सीमा से पहले ही पूरा होने की उम्मीद है . जिस तेज गति से मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है उससे अयोध्या के साधु संत बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
होइहि सोइ जो राम रचि राखा।
को करि तर्क बढ़ावै साखा॥ pic.twitter.com/wtmjMEnCZD— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) May 5, 2023