लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए कल यानी 25 मई को मतदान होना है. इस चरण में बिहार की 8 सीटों पर मतदान होगा. सभी पार्टियां इसबार भी अपनी जीत का दावा कर रही हैं. इसबीच फिर एक बार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav अलग ही अंदाज में इंडिया गठबंधन की जीत और बीजेपी की हार का दावा किया.
नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट-Tejashwi Yadav
आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उनके नेता तेजस्वी यादव तुकबंदी करते नज़र आ रहे है. तेजस्वी खटाखटा और फटाफर के जरिए इंडिया की जीत और बीजेपी की हार का दावा कर रहे है. पार्टी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है. “माहौल है एकदम टनाटन टनाटन टनाटन 𝟏 करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट महिलाओं को 𝟏 लाख मिलेगा खटाखट खटाखट खटाखट बीजेपी हो गयी सफाचट सफाचट सफाचट 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 गठबंधन पर वोट पड़ रहा ठकाठक ठकाठक”
माहौल है एकदम टनाटन टनाटन टनाटन
𝟏 करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट
महिलाओं को 𝟏 लाख मिलेगा खटाखट खटाखट खटाखटबीजेपी हो गयी सफाचट सफाचट सफाचट
𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 गठबंधन पर वोट पड़ रहा ठकाठक ठकाठक#TejashwiYadav #india #Bihar #RJD pic.twitter.com/m5YbHArqSY— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 24, 2024
25 मई को बिहार की इन 14 सीटों पर होगा चुनाव
Bihar 6th Phase poll में 25 मई यहां की आठ सीटों पर वोटिंग होगी. जिन सीटों पर चुनाव होगा वो हैं. वाल्मिकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज में मतदान होगा. छठे चरण में सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवार वैशाली लोकसभा सीट पर हैं. जबकि सबसे कम कैंडिडेट महाराजगंज में है.
Bihar 6th Phase poll, किस पार्टी के कितने उम्मीदवार है मैदान में
छठे चरण में चुनाव के लिए जाने वाली बिहार की आठ में से 7 सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. जबकि सीवान की सीट पर मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के निर्दलीय चुनाव लड़ने से यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
इस चरण की आठ सीटों पर एनडीए गठबंधन में से 3 उम्मीदवार बीजेपी के है तो चार प्रत्याशी जेडीयू के, वहीं लोक जनशक्ति पार्टी के भी एक प्रत्याशी की किस्मत दाव पर लगी है. बात अगर इंडिया गठबंधन की करें तो इसमें चार सीटों पर आरजेडी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, तो दो सीट पर कांग्रेस और दो पर मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.