The Archies Trailer: जोया अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द आर्चीज’ का ट्रेलर 9 नवंबर को जारी कर दिया गया है.ट्रेलर को लोगों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.फिल्म में किंग खान की बेटी सुहाना खान, दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं, जो इस फिल्म के जरिए अपना करियर शुरू कर रहे हैं.
The Archies Trailer की शाहरुख खान ने की तारीफ़
इस ट्रेलर पर बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने भी अपना रिएक्शन दिया है.शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम और जोया अख्तर पर ‘द आर्चीज’ के ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा ‘द आर्चीज़’, एक ऐसी दुनिया में प्रस्तुत की गई है जो बहुत हद तक एक कल्पना है.इसके साथ ही उन्होंने जोया अख्तर की तारीफ़ करते हुए कहा की जोया ने फिल्म में एक मासूम और प्राचीन गुण पैदा किया है, जो शायद पर्यावरण के प्रति हमारी दुनिया के अधिक जिम्मेदार दृष्टिकोण के समान हो सकता है. इस प्यारी और सार्थक मजेदार फिल्म से जुड़ी पूरी टीम को शुभकामनाएं.
अर्जुन कपूर ने किया शेयर
अर्जुन कपूर ने भी फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया. खुशी कपूर की तारीफ कर एक्टर ने लिखा, ‘खुशी कपूर, तुम्हें अंदाजा नहीं है कि इस ट्रेलर को देखने के बाद मुझे कितनी खुशी हुई.इसके अलावा उन्होंने बाकी स्टार्स की भी तारीफ की और लिखा, जोया अख्तर आप बेहद टैलेंटेड हैं. हमें आर्चीज़ की दुनिया से परिचित कराने के लिए धन्यवाद.इतना ही नहीं इसके अलावा करण जौहर, गौरी खान, श्वेता बच्चन जैसे कई सितारों ने भी फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की है.