Tesla In India: भारतीय बाजार में अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही हैं. पिछले बीते दिनों खबर थी कि टेस्ला भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए जमीन की तलाश कर रही है. अब जो नया अपडेट सामने आया है उसमे बताया जा रहा है कि टेस्ला और रिलायंस हाथ मिलाने वाले हैं. ख़बरों की माने तो एलन मस्क की टेस्ला और मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड साथ मिलकर भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की बातचीज की जा रही है.
Tesla और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिट्स एक ज्वाइंट वेंचर पर विचार कर रहे हैं
ख़बरों की माने तो Tesla और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक ज्वाइंट वेंचर पर सोच विचार कर रहे हैं. इस मामले में अभी बातचीत चल रही है अगर सब कुछ ठीक रहा तो दोनों कंपनिया संयुक्त रूप से भारत इलेक्ट्रिकल व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना पर काम कर सकती हैं. लेकिन आपको बता दें कि रिलायंस की ऑटो सेक्टर में एंट्री नहीं समझी जानी चाहिए क्योंकि अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज की भूमिका स्पष्ट नहीं हुई है. लेकिन रिलायंस भारत में टेस्ला के लिए प्लांट लगाने के मामले में एक अच्छा इकोसिस्टम तैयार करने के लिए अहम भूमिका निभा सकता है.
महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु में बन सकता है टेस्ला प्लांट
Tesla ने कथित तौर पर भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए दो बिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है. जिसमे गुजरात और महाराष्ट्र समेत कुछ राज्य टेस्ला के प्लांट की रेस में हैं. प्लांट लोकेशन को अंतिम रूप देने और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ संभावित ज्वाइंट वेंचर पर चर्चा करने के लिए टेस्ला के अधिकारीयों की एक टीम जल्द ही भारत का दौरा कर सकती है. टेस्ला अपने प्लांट के लोकेशन पर अच्छे से सोच विचार कर रही है, लेकिन अभी कोई जगह फाइनल नहीं हुई है. Tesla प्लांट के लिए संभावित लिस्ट में महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु जैसे ऑटोमोटिव हब वाले राज्यों पर फोकस किया जा सकता है.