नई दिल्ली:
इंडियन ऑटो सेक्टर तेजी से इलेक्ट्रिफाइड हो रहा है, भारत के बढ़ते बाजार पर तकरीबन हर दिग्गज ब्रांड की नज़र है और इस रेस में अमेरिकी कंपनी Tesla भारत की सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आ सकती हैं. एलन मस्क की कंपनी Tesla Inc. भारत के साथ एक डील फाइनल करने के काफी नजदीक है .डील फाइनल हुई तो अगले एक साल के अंदर ही हम भारतीय सड़कों पर टेस्ला की कारों को दौड़ते हुए देखेंगे.
Tesla फैक्टरी सेटअप के लिए गुजरात का नाम
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इस डील से जुड़े लोगों ने बताया कि अगले साल जनवरी में वाइब्रेंट गुजरात समिट में इसका ऐलान हो सकता है. फैक्ट्री सेटअप के लिए गुजरात के साथ-साथ महाराष्ट्र और तमिलनाडु के नाम पर चर्चा चल रही है. यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इंक भारत में निर्माण का काम शुरू कर सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के साथ टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री कॉन्ट्रैक्ट की डील आखिरी फेज में है. बीते दिनों एलन मस्क ने भी कहा था कि वो अगले साल भारत आने का प्लान कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला प्लांट सेटअप करने के लिए 2 बिलियन डॉलर यानी की करीब 16,000 करोड़ के शुरुआती इन्वेस्टमेंट पर सहमति जता सकती है. साथ ही भारतीय कंपनियों से करीब 15 बिलियन डॉलर मतलब 1.2 लाख करोड़ के ऑटो पार्ट्स खरीदने का टारगेट रखा जा सकता है. कंपनी के इलेक्ट्रिक कारों की शुरुआती कीमत तकरीबन 20 लाख रुपये हो सकती है.
पीयूष गोयल ने टेस्ला की कंपनी का किया दौरा
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. पिछले साल देश में बेचे गए कुल पैसेंजर वाहनों में अकेले इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी तकरीबन 1.3% थी, जो कि इस साल और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में कैलिफोर्निया स्थित Tesla की फैक्ट्री का दौरा किया और उन्होंने इस दौरे की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर की थी. हलांकि उस दौरे में उनकी मुलाकात टेस्ला के सीईओ Elon Musk से नहीं हो सकी थी. उन्होंने कहा कि, अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला इंक भारत से अपने कंपोनेंट्स के आयात को दोगुना करने की प्रक्रिया में है.
ये भी पढ़ें-LakhiSarai shoot out: जेडीयू ने गोलीकांड के आरोपियों को बताया बीजेपी कार्यकर्ता, तस्वीर जारी…