Tesla Donald Trump : दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla के भारत आने के प्लान पर एक बार से ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है. भारत में टेस्ला का प्लांट लगाने का आइडिया अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पसंद नहीं आ रहा है. ट्रम्प ने कहा है कि यदि टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण के लिए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाता है तो ये अमेरिका के लिए ठीक नहीं होगा.
Tesla Donald Trump : लंबे समय से भारत में प्लांट लगाने का चल रहा है टेस्ला का प्लान
टेस्ला का भारत आने का प्लान काफी दिनों से चल रहा है . हाल ही में कंपनी ने भारत में अलग-अलग लोकेशन पर कर्मचारियों की भर्ती शुरू करने के लिए एप्लीकेशन लेना भी शुरु कर दिया है. इलॉन मस्क की कंपनी के भारत आने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिये एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि “अगर टेस्ला नया टैब खोलता है और भारत में टैरिफ से बचने के लिए अगर वो वहां कारखाना बनाता है, तो ये अमेरिका के लिए “इनफेयर” होगा. डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले सप्ताह पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान कारों पर भारत में लगाए जाने वाले हाई टैरिफ की आलोचना की थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस रुख के बाद एक बार फिर से टेस्ला के भारत में कारखाना लगाने का प्लान रुकता सा नजर आ रहा है . हलांकि ट्रंप के इस बायन के बाद इलॉन मस्क की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस बीच टेस्ला कंपनी दिल्ली और मुंबई में अपना पहला शो रुम खोलने की तैयारी में है. इसके लिए दिल्ली मे कंपनी ने आइजीआई एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी में बने लक्जरी कमर्शियल सेंटर और मुंबई के बीकेसी में जगह तय भी कर लिया है.
दरअसल टेस्ला लंबे समय से भारत में प्रवेश करने पर विचार कर रही है लेकिन हाई इंपोर्ट ड्यूटी के कारण वो अब तक पीछे हटती रही है. अब हाल ही में भारत सरकार की नीति में बदलाव किया गया है जिसमें 40,000 डॉलर से अधिक कीमत वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों पर कस्टम ड्यूटी में 110 प्रतिशत से घटा कर 70% की कर दी गई है. भारत सरकार लगातार नई नीति के जरिये विदेशी कंपनियों के लिए भारतीय बाजार को और अधिक आकर्षक बनाने की कोशिश में है.