Sunday, September 8, 2024

Terror attack in Kathua : कठुआ में सेना के काफिले पर आतंकी हमला,4 जवान घायल, 2 की हलत गंभीर

Terror attack in Kathua :   जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के माचेडी इलाके में आज सोमवार को भारतीय सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें सेना के 4 जवान घायल हो गए. आतंकियो ने भारतीय सेना की 9वें कोर पर हमला किया .सेना का अधिकारियों के मुताबिक “जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के माचेडी इलाके में आतंकवादियों ने भारतीय सेना के काफिले पर ग्रेनेड से  हमला किया था. यह इलाका भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आता है. आतंकी हमले के बाद सेना के जवानों ने भी जवाबी हमले किये . भारतीय सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई, जवाब में भारतीय सेना ने भी फायरिंग की.

Terror attack in Kathua : हाल के दिनों में तेजी से बढ़ी हैं आतंकी घटनाएं  

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकवादी हमलों की संख्या में तेज से बढ़ोतरी देखी जा रही है. राजौरी जिले के माजाकोट इलाके में 7 जुलाई को सेना के एक जवान के घायल होने के बाद से सेना लगातार इस इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ व्यापक तलाशी अभियान चला रही है.

 जम्मू कश्मीर के जंगलों मे छिपकर रह रहे हैं आतंकी – खुफिया रिपोर्ट  

बाताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के धने जंगली इलाकों मे सौ से अधिक पाकिस्तानी आतंकी छुप कर रह रहे हैं और मौका देखकर  अंदर घुस कर हमले की फिराक में हैं. खुफिसा सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इन आतंकियो के निशाने पर अधिकतर भारतीय  सैन्य प्रतिष्ठान और भारतीय सैनिक हैं  . ये आतंकी बार बार घात लगाकर सैन्य प्रतिष्ठों और सेना के काफिलों पर हमला कर भारतीय सेना को नुकसान  पहुचाने की फिराक में है. पिछले महीने से लेकर अब तक कई घटनाएं हो चुकी है जिसमें आतंकियों ने सेना का ठिकानों और काफिलों के निशान बनाया है.

7 जुलाई को राजौरी के गथुली में हमला , सेना के जवान ने किया हमले को नाकाम

इससे पहले 7 जुलाई यानी रविवार को ही राजौरी के गथुली गांव में आतंकियों ने सेना के प्रतिष्ठान पर हमला करने की कोशिश की जिस एक जवान ने अपनी सतर्कता औऱ बहादुरी से नाकाम कर दिया लेकिन गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भागने में सफल हो गया.

कुलगांव आतंकी हमले में दो जवान हुए थे शहीद 

इससे पहले कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गये. इस मुठभेड़ में सेना के जवानों ने चार आतंकियों को मार गिराया था.

6 मई को कुलगांव के रेडवानी में आतंकी हमला 

6 मई को कुलगांव के ही रेडवानी इलाके मे सेना के जवानों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हुई. लश्कर के आतंकियो की मौजूदगी की खुफिया खबर पर सुरक्षा बलो ने इलाके में सर्च अभियान चलाया तब जम कर गोलीबारी हुई थी .सेना के जवानों ने भी इसका जवाब दिया था.

4 मई को पुंछ मे आतंकी हमला 

4 मई को पूंछ के  सूरनकोट इलाके में वायूसेना (IAF) के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें वायूसेना का एक जवान शहीद हो गया था जबकि 4 जवान घायल हुए थे. ये आतंकी पूंछ के सूरनकोट इलाके में सनाई टॉप की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news