Friday, November 22, 2024

Canada-India relation: रिश्तों में तनाव के बीच इंडो-पैसिफिक सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे कनाडा के उप सेना प्रमुख

सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के कनाडा भारत रिश्तों में तनाव के बीच इंडो-पैसिफिक सम्मेलन में शामिल होने कनाडा के उप सेना प्रमुख मेजर जनरल पीटर स्कॉट दिल्ली पहुंचे. निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री के भारत सरकार कि ओर शक की सुई होने की बात कहने के बाद भारत ने कनाडा के नागरिकों के वीज़ा पर रोक लगाई है. इतना ही नहीं दोनों देशों ने ट्रेवल एडवाइज़री जारी कर कहा कि वो संभल के रहे. ऐसे में इंडो-पैसिफिक सम्मेलन पर भी इस संकट के बादल मंडरा रहे थे

हम सेना से लेकर सेना तक संबंध बनाने आए है- पीटर स्कॉट

इंडो-पैसिफिक सम्मेलन में शामिल होने आए, कनाडा के उप सेना प्रमुख मेजर जनरल पीटर स्कॉट ने निज्जर हत्या मामले पर कहा, “मैं प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान से अवगत हूं. सरकार का रुख, भारत के साथ जांच में भाग लेने और सहयोग करने का अनुरोध लेकिन वास्तव में यहां इंडो-पैसिफिक सम्मेलन में उस मुद्दे को हम पर इसका प्रभाव नहीं पड़ा. सही मायने में हम सेना से लेकर सेना तक संबंध बनाने के लिए यहां पर मौजूद हैं और हम अपनी-अपनी सरकारों(भारत-कनाडा) को उस मुद्दे से स्वयं निपटने देंगे.”

कनाडा मुद्दे पर खामोश रहे सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे

वहीं इंडो-पैसिफिक चीफ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कनाडा मुद्दे पर कुछ नहीं कहा. उन्होंने सिर्फ इंडो-पैसिफिक की जरूरतों और साझेदारी के महत्व पर बात की. उन्होंने कहा, “हाल के वर्षों में इंडो-पैसिफिक निर्माण ने जियो स्ट्रेजिक में अपना एक केंद्रीय स्थान बनाया है। इसका महत्व आज की दुनिया के राजनीतिक सुरक्षा आर्थिक और पर्यावरणीय क्षेत्रों में उभरती हुई गतिशीलता का एक प्रतिबिंब है…”

श्रीलंका ने की कनाडा सरकार की आलोचना

वहीं न्यूयॉर्क में श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने भारत-कनाडा विवाद पर कहा, “कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित ठिकाना मिल गया है. कनाडाई प्रधानमंत्री के पास बिना किसी सबूत के कुछ अपमानजनक आरोप लगाने का यही तरीका है. यही बात उन्होंने श्रीलंका के लिए भी की, यह कहना कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ था, एक भयानक, सरासर झूठ था। सभी जानते हैं कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ…”

ये भी पढ़ें- Sanatan Row: केंद्रीय गृह मंत्रालय का सनसनीखेज खुलासा,PM Modi और Amit Shah के दावे…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news