Sunday, September 8, 2024

Telangana assembly elections 2023: सुबह 11 बजे तक हुआ 20.64% मतदान, अभिनेता चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन ने प्रशंसकों से जिम्मेदारी से मतदान करने का आग्रह किया

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 20.64 प्रतिशत मतदान हुआ. हैदराबाद में नेताओं और अभिनेताओं ने सुबह ही अपने वोट डाले. तेलुगु अभिनेता चिरंजीवी, श्रीकांत, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर समेत कई अन्य सेलेब्स ने आज हैदराबाद में वोट डालने के बाद अपने प्रशंसकों से वोट डालने की अपील की.

प्रशंसकों के लिए चिरंजीवी और अल्लू अर्जुन का संदेश

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन ने गुरुवार को हैदराबाद के जुबली इलाके में अपना वोट डाला. अभिनेता बीएसएनएल केंद्र के मतदान केंद्र संख्या 153 पर अपना वोट डालने के लिए कतार में खड़े नज़र आए. अन्य सेलेब्स में, जो वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर जल्दी पहुंचे, उनमें अभिनेता चिरंजीवी, वेंकटेश दग्गुबाती और जूनियर एनटीआर अपने परिवार के साथ शामिल थे.

चिरंजीवी की मौजूदगी के बारे में पता चलते ही मीडिया और प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया. अपना वोट डालने के बाद चिरंजीवी ने राज्य के लोगों से वोट करने का आग्रह किया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “हर किसी को अपना वोट डालना चाहिए! बस इतना ही.”
वहीं अल्लू अर्जुन, जिन्हें एक मतदान केंद्र के बाहर कुछ मतदाताओं के साथ कतार में खड़े होकर बातचीत करते हुए भी देखा गया था, ने अपना वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, “मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आएं और जिम्मेदारी से अपना वोट डालें.” उन्होंने एक्स पर अपनी एक तस्वीर भी साझा की और लिखा, “कृपया, अपना वोट जिम्मेदारी से डालें.”


जूनियर एनटीआर, एमएम कीरावनी, नागार्जुन , वेंकटेश ने वोट डाला

अभिनेता जूनियर एनटीआर अपने परिवार के साथ हैदराबाद के पी ओबुल रेड्डी पब्लिक स्कूल के मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. एक्टर अपनी पत्नी और मां के साथ कतार में खड़े नजर आए.


दिग्गज अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती ने भी हैदराबाद में मतदान किया.

ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक एमएम कीरावनी को भी हैदराबाद के एक मतदान केंद्र पर देखा गया. वहीं अभिनेता-निर्माता नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी जुबली हिल्स में सरकारी वर्किंग वुमन छात्रावासमें मतदान करने पहुंचे.

हैदराबाद के FNCC के मतदान केंद्र में अभिनेता राणा दग्गुबाती ने अपना वोट डाला

राजनेताओं ने भी सुबह ही डाला अपना वोट

हैदराबाद में BRS नेता के.टी. रामाराव और उनकी पत्नी शैलिमा ने बंजारा हिल्स के नंदी नगर स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने वोट डालने से पहले उनकी पत्नी गीता के साथ विकाराबाद के कोडंगल स्थित अपने आवास पर गौ पूजन किया. रेवंत रेड्डी ने कहा, “मुझे कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है. आप जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी कैसा प्रदर्शन कर रही है. भारत जोड़ो यात्रा के बाद हमने हर मुद्दे पर रणनीति बनाई… लोगों ने यहां कांग्रेस सरकार बनाने का फैसला कर लिया है. तेलंगाना में ‘अच्छे दिन’ आने वाले हैं, ‘दुराला सरकार’ जाएगी और तेलंगाना में ‘प्रजला सरकार’ बनेगी…”


AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शास्त्रीपुरम के सेंट फैज़ हाई स्कूल(मतदान केंद्र) में मतदान किया. AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “तेलंगाना के सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि आप अपने वोट का इस्तेमाल कीजिए… हैदराबाद की खूबसूरती के बरकरार रखने के लिए और हमारे इस रियासत की भाईचारगी को मजबूत बनाने के लिए, संविधान में और भरोसा पैदा करने के लिए मतदान कीजिए… ये घर में बैठकर छुट्टी बनाने का दिन नहीं है… ”


तेलंगाना विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों पर गुरुवार सुबह व्यापक इंतजामों के बीच मतदान शुरू हुआ. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा. इस चुनाव में 221 महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर सहित 109 राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला कुल 3.17 करोड़ मतदाता करेंगे.

ये भी पढ़ें-Nitish Kumar अब करवाएंगे शराबबंदी का सर्वे, शराबबंदी का सच आएगा सामने

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news