Sunday, February 23, 2025

Tejaswi Yadav: हर्ट है रिटायर होने नहीं तैयार, पीएम के रोड शो पर बोले- प्रधानमंत्री जी 𝐀𝐢𝐫 𝐒𝐡𝐨𝐰 करे चाहे 𝐑𝐨𝐚𝐝 𝐒𝐡𝐨𝐰 करे, हम तो युवाओं के लिए 𝐉𝐨𝐛 𝐒𝐡𝐨𝐰 करेंगे

बिहार चुनाव में अगर कोई नेता जी जान से जुटा हुआ नज़र आ रहा है तो वो है तेजस्वी यादव Tejaswi Yadav, पहले तेजस्वी एक दिन में कई कई सभाएं कर रहे थे लेकिन अब कमर में दर्द के चलते सभाओं की संख्या में कमी आई है. सिर्फ सभाएं ही नहीं तेजस्वी नए-नए जुमले भी बना रहे है पहले उन्होंने सुन भाई सुन, देश की धुन, ‘INDIA’ गठबंधन is coming ऑन 4th जून, कहा तो अब वो रोड शे के मुकाबले जॉब शो करने की बात कर रहे है.

युवाओं को नौकरी नहीं दिलाऊँगा तब तक शांत नहीं बैठूँगा

बिहार में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चोटिल हो गए है लेकिन वो थक कर बैठने को तैयार नहीं है व्हील चेयर पर कमर में बेल्ट लगाए वो रोज कई जनसभाएं कर रहे है. उन्होंने खुद एक जनसभा का वीडियो पोस्ट किया है जहां वो जनता को अपना बेल्ट दिखाते नज़र आ रही है. तेजस्वी ने अपने पो,ट में लिखा, “असहनीय कमर दर्द के चलते दर्द निवारक इंजेक्शन और दवा लेकर आपके बीच घूम रहा हूँ. कमर पर अब बेल्ट भी बाँध दिया है. चिकित्सकों ने 3 हफ़्ते का बेड रेस्ट तथा खड़ा होने एवं पैदल नहीं चलने की हिदायत दी है. इस हालात में भी आपके बीच, आपके लिए हूँ. चुनाव 5 वर्ष में एक बार होता है अगर अभी आपके लिए नहीं लड़ा तो और फिर 5 साल आपको गरीबी, महंगाई व बेरोजगारी झेलनी पड़ेगी. जब तक युवाओं को नौकरी नहीं दिलाऊँगा तब तक शांत नहीं बैठूँगा.

हम तो युवाओं के लिए 𝐉𝐨𝐛 𝐒𝐡𝐨𝐰 करेंगे-Tejaswi Yadav

तेजस्वी दर्द और परेशानी में भी काफी क्रिएटिव नज़र आ रहे है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो पीएम के रोड शो का जबाव जॉब शो से करने की बात कर रहे हैं. इस वीडियो का कैप्शन है, ”पत्रकार- 𝐏𝐌 पटना में रोड शो करेंगे? जवाब- प्रधानमंत्री जी 𝐀𝐢𝐫 𝐒𝐡𝐨𝐰 करे चाहे 𝐑𝐨𝐚𝐝 𝐒𝐡𝐨𝐰 करे, कोई फर्क नहीं पड़ता. हम तो युवाओं के लिए 𝐉𝐨𝐛 𝐒𝐡𝐨𝐰 करेंगे। क्या करेंगे? 𝐉𝐨𝐛 𝐒𝐡𝐨𝐰 करेंगे.”

बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने दम पर इंडिया गठबंधन की कमान संभाली हुई है. वो अपनी पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस और लेफ्ट की सीटों पर भी प्रचार कर रहे है. तेजस्वी के इस जोश के उनके विरोधी भी कायल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-PM Modi nomination को मेगा इवेंट बनाने में जुटी बीजेपी, गंगा के घाट पर एक हजार ड्रोन्स बनायेंगे माहौल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news