दक्षिण बेंगलुरु से बीजेपी के लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. लोग तेजस्वी सुर्या के लापता होने की पोस्ट लगा रहे है. साथ ही कोई उन्हें असंबेदनशील कह रहा है तो कोई जहरीला बेवकूफ बुला रहे है. ये सब तक हो रहा है जब बेंगलुरु में रविवार से हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात है. शहर के 75 इलाके पानी में डूबे हैं और बाढ़ग्रसित करीब 2000 घरों के लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. बारिश के चलते करीब 20,000 वाहन खराब हो चुके हैं. इस बीच बेंगलुरु को देश का सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाला शहर बनाने के लिए जिम्मेदार स्टार्ट-अप के मलिकों की ऐसी तस्वीरें देखने को मिली जिसने सिलिकॉन सिटी की पोल खोल दी. करोड़ों के घर डूब गए. लाखों की कार में सफर करने वाले ट्रैक्टरों पर सवार नज़र आए.
MISSING
Name – #tejasvisurya
Age – 31 years
MP from #BJP missing from #Bengaluru.
For no reasons he will land up in Congress ruled states, but now when his own state is going through one of worst stages..he is missing. 😂😂#bengalururains #bengalurufloods pic.twitter.com/1T3syGPXiF— titto jose (@tittojose9810) September 5, 2022
क्यों हो रहे हैं तेजस्वी सूर्या ट्रोल
दरअसल दक्षिण बेंगलुरु से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह डोसा खाते नजर आ रहे हैं और उस डोसे की तारीफ भी कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो को लेकर आम जनता के साथ-साथ विपक्ष ने भी तेजस्वी सूर्या को निशाने पर लिया. लोग सोशल मीडिया पर तेजस्वी सूर्या की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
This we why need to be more careful while electing our representatives. When half of the Bangalore is flooded, this child chapathi is enjoying dose as if nothing has happened.
What an insensitive Hypocrite. #bengalururains #tejasvisurya pic.twitter.com/GJSIemmN4s
— Chetan Krishna👑 🇮🇳 (@ckchetanck) September 6, 2022
40 सेकंड के वीडियो में क्या?
40 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्या पद्मनाभ नगर में एक होटल में ‘बटर मसाला डोसा’ और उत्पम खाते और व्यंजन के स्वाद तथा गुणवत्ता की तारीफ करते दिखाई दे रहे है. वीडियो में सांसद लोगों से वहां आने और स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाने का आग्रह भी करते नज़र आ रहे हैं.
When half of the #Bangalore is flooded, this so called youth icon of BJP, Bangalore MP #tejasvisurya is tempted by an Instagram post and enjoying dosa in a restaurant. Government is busy in Hate campaign & Bengaluru MP is busy in MasalaDosa. This is the real face of BJP. pic.twitter.com/3b5mRUdu8G
— Athu Jamaliya 🇮🇳 (@AthuJamaliya) September 7, 2022
किसने किया वीडियो को ट्वीट
कर्नाटक कांग्रेस में सोशल मीडिया की राष्ट्रीय सह संयोजक लावण्या बल्लाल ने शेयर किया. बल्लाल ने लिखा, ‘5 सितंबर का वीडियो जिसमें तेजस्वी सूर्या नाश्ते का लुत्फ उठा रहे हैं वहीं बेंगलुरु डूब रहा है. क्या वह बाढ़ प्रभावित एक भी इलाके में गए हैं?’ उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘किसी की तेजस्वी सूर्या से और उनके सहयोगियों से बात हुई? क्या वे बेंगलुरु में हैं?’
Video dated 5th September.@Tejasvi_Surya was enjoying a good breakfast while Bangalore was drowning.
Has he visited even a single flood affected region? pic.twitter.com/uFnZ4Rjs1m— Lavanya Ballal (@LavanyaBallal) September 6, 2022
आम आदमी पार्टी ने भी सूर्या पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और कर्नाटक आप के कन्वीनर पृथ्वी रेड्डी ने भी इस वीडियो को शेयर किया और तेजस्वी सूर्या को निशाने साधा है. उन्होंने लिखा, ‘जब रोम जल रहा था, नीरो बांसुरी बजा रहा था. जब बेंगलुरू डूब गया, तेजस्वी सूर्या ने डोसा खाया और अब वही लोक उनका मजाक उड़ा रहे हैं जिन्होंने उन्हें सत्ता में वोट दिया था! अगली बार वोट करते समय यह तस्वीर और उसकी मुस्कान याद रखें!’
When Rome burnt, Nero Fiddled !
When Bengaluru drowned, @Tejasvi_Surya ate Dosas and mocked the very people who voted him to power !
Remember this picture and his smile when you vote next ! https://t.co/J0zBh4Guis— Prithvi Reddy (@aapkaprithvi) September 6, 2022