Monday, March 10, 2025

बिहार में किसने किसको मुख्यमंत्री बनाया अब इस पर बयानबाजी,तेजस्वी यादव ने दिया नीतीश कुमार को जवाब

Tejashwi Yadav (रिपोर्टर- संजय कुमार) :  बिहार में  किसने किसको कितनी बार मुख्यमंत्री बनाया, अब इस बात पर  बयानबाजी हो रहा है. एक दिन पहले सीएम नीतीश कुमार विधानसभा मे नेता विपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज सकते हुए कहा था कि उनके पिता को भी उन्होने ही (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री बनाया था. सीएम ने तेजस्वी यादव से कहा कि तुम्हारे जात वालों भी रोक रहे थे, तब भी हमने उसी आदमी (लालू यादव) को मुख्यमंत्री बना दिया था.

Tejashwi Yadav ने दिया सीएम नीतीश को जवाब 

नीतीश कुमार के इस बयान पर तेजस्वी यादव ने जवाब दिया है.तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जी को ये पता होना चाहिए कि उनसे पहले ही हमारे पिता (लालू प्रसाद यादव)  दो बार एमएलए और एक बार एमपी बन चुके थे. नीतीश कुमारजी की पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी है. तेजस्वी यादव ने एक कदम आगे आते हुए कहा कि लालू यादव को छोड़ दीजिए, मैंने नीतीश कुमार को दो बार मुख्यमंत्री बनाया.लालू यादव ने तो कितनों को मुख्यमंत्री और कितनों को प्रधानमंत्री बनाया है.

Tejashwi Yadav, RJD Leader
Tejashwi Yadav, RJD Leader

तुम्हारे पिताजी को हमने मुख्यमंत्री बनाया – नीतीश कुमार 

दरअसल मंगलवार को जब विधानसभा में तब नीतीश कुमार भड़क गये जब वो राज्यपाल के अभिभाषण के जवाब में जब बोलने उठे तो तेजस्वी यादव ने उनका विरोध करना शुरु कर दिया.तेजस्वी के विरोध से भड़के नीतीश कुमार ने वही तेजस्वी यादव को डांट लगा दी . नाराज सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि – एक बार गड़बड़ किया तो आप लोगों को हटा दिए थे. दूसरी बार गड़बड़ किया तो फिर हटा दिए.

इसी दौरान  नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव  को उनके पिता के  शासनकाल की बात याद दिलाई . सीएम ने लालूराज से वर्तमान शासन की तुलना करते हुए कहा कि आज रात में लड़का हो या लड़की, महिला हो या  कोई जात हो… सब रात में 11–12 बजे तक सड़क पर घूम सकते हैं. पहले राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था की कैसी हालत थी. पहले स्वास्थ्य केंद्र में मुश्किल से एक से दो मरीज आते थे. लेकिन, ये संख्या बढ़कर अब 11 हजार तक पहुंच गई. अस्पतालों में दवाइयां अब उपलब्ध रहती हैं .

ये भी पढ़े   :- केदारनाथ रोपवे और हेमकुंड साहिब के लिए बनी रोपवे परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news