Friday, November 22, 2024

तेजस्वी यादव का नायक अंदाज उनके लिए बना मुसीबत,IMA ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा

अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ,पटना

बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव एक्शन मोड में दिख रहे हैं. पटना समेत तमाम जिलों में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच तेजस्वी यादव अचानक देर रात पटना के NMCH का औचक निरीक्षण किया.जिसके बाद आज तेजस्वी यादव ने मेडिकल सुपरिटेंडेंट पर विभागीय कार्रवाई कर दी.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कार्य में लापरवाही, प्रशासनिक अक्षमता तथा विभागीय निर्देशों का अवेहलना करने के कारण NMCH के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर विनोद कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

तेजस्वी यादव गुरुवार देर रात नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सहित वरीय अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया. वहाँ डेंगू वार्ड का दौरा कर भर्ती मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं का फ़ीडबैक लिया. निरीक्षण के दौरान डेंगू वार्ड में सामान्य मरीज़ भी भर्ती पाए गए. दूसरे वार्डों में मरीज़ों और उनके attendants से खुलकर बात की और कमियों को जाना. साफ-सफाई के फ़्रंट पर सुधार हुआ है लेकिन दवाओं की उपलब्धता होने के बावजूद भी मरीज़ों को दवा नहीं मिलना, बाहर से दवा लाना एवं डॉक्टर-नर्स का गैर-गंभीर व्यवहार एवं चिकित्सा लापरवाही की शिकायत मिली.

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं को चुनौती के रूप में लिया है और निरंतर इसमें सुधार कर रहे हैं. इससे पूर्व 5 वर्ष तक लगातार स्वास्थ्य विभाग के मंत्री कभी अस्पतालों का दौरा नहीं करते थे. किसी भी स्वास्थ्य सुविधा और सेवा का जायज़ा नहीं लेते थे. धरातल पर जाकर रोगियों से नहीं मिलते थे.

अगर मुझे ज़मीनी सच्चाई और कमियों का ही नहीं पता होगा तो उन्हें दूर कैसे करूँगा? इसलिए मैं स्वयं धरातल पर जाकर रियल टाइम में निरीक्षण कर, मरीज़ों से मिल ख़ामियों को दूर करने की ईमानदार कोशिश कर रहा हूँ और इसमें हमें अवश्य ही सफ़लता मिलेगी.

लेकिन तेजस्वी यादव की इस कार्रवाई के बाद IMA भड़क गया है. NMCH के सुपरिंटेंडेंट को सस्पेंड करने के बाद से ही तेजस्वी यादव का विरोध शुरू हो गया है. NMCH अधीक्षक के निलंबन के खिलाफ IMA ने ना केवल मोर्चा खोल दिया है बलकि सीएम नीतीश से शिकायत करने का भी फैसला किया है.मतलब साफ है कि स्वास्थ्य मंत्री का नायक अवतार IMA को पसंद नहीं आया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news